महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)
• रेल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारीयो को प्रबंध निदेशक का आदेश
नागपूर :- कामठी और वर्धा मार्गपर मेट्रो का कार्य गती से शुरु करे जिससे जलदी इन मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरु हो सकेंगी,यह आदेश महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रावण हर्डीकर ने रेल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारीयो को मेट्रो भवन यहां आयोजित बैठक मे दिए ! उल्लेखनीय है कि, महा मेट्रोने फ़ेज – २ संदर्भ मे विभिन्न कार्यो के लिए निविदा प्रसारित की गयी थी जिनमे रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी को ठेका प्रदान किया गया था ! हर्डीकर ने दिनांक २२ नवंबर २०२३ से अब तक ईको पार्क और कामठी महामार्ग यहां विधिवत प्रारंभ कार्यो का जायजा लेते हुए रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारीयो को रिवाईज्ड प्लान तयार करने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य कि गती बढाने के निर्देश दिए साथ ही संबंधित अधिकारियो को सूचना देते हुए बताया कि,फ़ेज – २ परियोजना के निर्धारित समय पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए ताकी ऑक्टोबर २०२५ तक कामठी मार्ग पर मेट्रो सेवा शुरु कर सके इस संदर्भ मे कार्य को गती दी जाए जिससे नागरिको को फायदा होगा !
सदर बैठक मे प्रबंध निदेशक ने निदेशक (परियोजना) त्यागी इन्हे आरव्हीएनएल से सुधारित योजना पुनः तयार करने को बताया,आरव्हीएनएल ने भी वरिष्ठ स्तर पर कार्य गती से करने कि तयारी दिखाई !
रेल विकास निगम लिमिटेड को रिच – 2 में 6.92 किमी लंबा एलिवेटेड वायाडक्ट (ऑटोमोटिव चौक से लेखा नगर तक) एलिवेटेड वायाडक्ट जिसकी अनुमानित लागत 395 करोड़ है। रिच 2 में 6 मेट्रो स्टेशन पिली नदी बी, ख़सारा फाटा, लोक विहार, लेखा नगर मेट्रो स्टेशन, तथा जमीनी स्तर पर 1.9 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक है और इस पर इको पार्क और मेट्रो सिटी मेट्रो स्टेशन है। इसकी अनुमानित लागत 252 करोड़ है। कार्य की अवधि 30 महीने है।
• (ऑटोमोटिव चौक से लेखा नगर) : ऑटोमोटिव चौक से लेखा नगर तक के क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवासीय, स्कूल, कॉलेज, परिवहन प्लाजा हैं और इस क्षेत्र के नागरिक रोजाना यात्रा करते हैं।
• इको पार्क और मेट्रो सिटी मेट्रो स्टेशन से मिहान में कंपनी, आईआईएम, एम्स हॉस्पिटल, नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट आदि प्रमुख क्षेत्र सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे।
नागपुर मेट्रो रेल द्वितीय चरण परियोजना की विशषताये:
नागपुर मेट्रो रेल परियोजना द्वितीय चरण की लंबाई 43.8 किमी है और इसमें 32 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 6708 करोड़ है.
•ऑटोमोटिव चौक से कन्हान:
लंबाई: 13 किमी. में स्टेशन: पीली नदी, खसरा फाटा, ऑल इंडिया रेडियो, खैरी फाटा, लोक विहार, लेखा नगर, छावनी, कामठी पुलिस स्टेशन, कामठी नगर परिषद, ड्रैगन पैलेस, गोल्फ क्लब, कन्हान नदी
• मिहान से बुटीबोरी ईएसआर:
लंबाई: 18.7 किमी. में स्टेशन: इको पार्क स्टेशन, मेट्रो सिटी स्टेशन, अशोकवन, डोंगरगांव, मोहगांव, मेघदूत सिडको, बुटीबोरी पुलिस स्टेशन, म्हाडा कॉलोनी, एमआईडीसी – केईसी, एमआईडीसी – ईएसआर
• प्रजापति नगर से ट्रांसपोर्ट नगर :
लंबाई : 5. 5 कि.मी में स्टेशन: पारडी, कापसी खुर्द, ट्रांसपोर्ट नगर
• लोकमान्य नगर से हिंगना :
लंबाई: 6.6 किमी. में स्टेशन: हिंगना माउंट व्यू, राजीव नगर, वानाडोंगरी, एपीएमसी, रायपुर, हिंगना बस स्टेशन, हिंगना