नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार के रविवार को वर्धा में हुए क्षेत्रीय अधिवेशन पुलक मंच परिवार और राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच को कुल छह अवार्ड प्राप्त हुए. वर्धा में राष्ट्रीय जैन महिला जागृति की राष्ट्रीय अध्यक्षा मीना झांझरी इंदौर की अध्यक्षता हुए अधिवेशन में पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप जैन एटा, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड नागपुर, महिला मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या जयपुर, राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा डॉ. रिचा जैन नागपुर प्रमुखता से उपस्थित थे. अधिवेशन का उदघाटन वर्धा की कांग्रेस नेत्री हेमलता मेघे ने किया. पिछले छह माह में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड दिए गए. सर्वश्रेष्ठ शाखा अवार्ड राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच महावीर वार्ड नागपुर को मिला. महिला मंच की अध्यक्षा कल्पना सावलकर, महामंत्री प्रतिभा नखाते ने अवार्ड प्राप्त किया. सर्वश्रेष्ठ अवार्ड पुलक मंच परिवार शाखा महल नागपुर को प्राप्त हुआ. अध्यक्ष जितेंद्र गडेकर, राजेंद्र सोनटक्के ने प्राप्त किया. अधिकतम सदस्य संख्या का अवार्ड पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर को मिला. सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड शाखा के अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी को मिला. सर्वश्रेष्ठ महामंत्री का अवार्ड महिला मंच की प्रतिभा नखाते को मिला. मुनि सेवा का अवार्ड पुलक मंच परिवार शाखा महल को मिला. राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारियों के हस्ते अवार्ड वितरित किए गए. अधिवेशन का आयोजन राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच शाखा वर्धा ने किया.
अधिवेशन में रमेश उदेपुरकर, शरद मचाले, प्रकाश उदापुरकर, नरेश मचाले, अमोल भुसारी, अनंतराव शिवनकर, अतुल महात्मे, राजेश जैन, विजय कापसे, नितिन रोहणे, अविनाश शहाकार, कुलभूषण डहाले, शंकरराव रणदिवे, मनोज मांडवगडे, प्रशांत कहाते, संजय आगरकर, रविकांत जैन, विनोद गिल्लरकर, सोनासाव गिल्लरकर, चंद्रनाथ भागवतकर, प्रभाकर डाखोरे, किशोर कहाते, राजेंद्र बंड, सुनंदा मचाले, शुभांगी लांबाडे, वैजयंती कापसे, संगीता नायगांवकर, मनीषा रोहणे, धनश्री कापसे, विभा भागवतकर, मनीषा शहाकार, रूपाली पंडित, सीमा शिवनकर, प्रिया बंड, ममता रणदिवे, सविता मांडवगडे, अर्चना कहाते, जया गड़ेकर, रश्मि सोनटक्के, दीपा जैन, नीलम जैन, चंद्रकांता कासलीवाल, रीता रांवका आदि उपस्थित थे.