नागपुर – पुणे गरीब रथ से साईड मिडिल बर्थ हटाई जाए – डॉ. प्रवीण डबली ने रेल प्रशासन से की मांग

नागपुर :- तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में अधिकतर ट्रेनों के साथ साथ गरीब रथ एक्सप्रेस में साइड मिडिल बर्थ लगाई गयी| जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी| नागपुर से प्रवीण डबली द्वारा प्रखर विरोध दर्ज कराने के बाद पूरे देश में भी इसका विरोध होने लगा। प्रखर विरोध के पश्‍चात सभी ट्रेनों से साईड मिडिल बर्थ को हटाने के निर्देश दिये गये| लेकिन गरीबों के नाम से चलायी जा रही नागपुर – पुणे ‘गरीब रथ’ में आज भी वह बर्थ लगी हुई है|

इन बर्थ से यात्रियों को काफी कठिनाई में अपना सफर तय करना पड़ता है| रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने गरीब रथ तो दिया पर साथ में परेशानी भरा सफर भी| प्रश्न यह है की जब बाकी ट्रेनों में मिडिल बर्थ तकलीफ देती है तो इसमें भी देती है| इस बात को स्थानीय स्तर पर तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक ने भी महसूस किया और माना कि इससे तकलीफ तो होती है|

इस मुद्दे को तत्कालीन जेड आर यू सी सी सदस्य प्रवीण डबली ने महाप्रबंधक अरुणेंद्र कुमार के समक्ष उठाया था। मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए तत्कालीन महाप्रबंधक ने इस बर्थ को हटाने का एक प्रस्ताव ७-९-२०१२ को रेलवे बोर्ड को भेजा गया था| लेकिन इस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है| यात्रा के दौरान इस बर्थ पर तकलीफ को मंडल रेल प्रबंधक तथा महाप्रबंधक ने भी महसूस किया है|

रेलमित्र व पूर्व जेड आर यू सी सी सदस्य डॉ. प्रवीण डबली ने नागपुर – पुणे गरीब रथ से भी साईड मिडिल बर्थ को हटाकर गरीबों के रथ में गरीबों के सफर को सुगम बनाने की मांग रेल प्रशासन से की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्रकाश देणा-या महावितरणच्या कर्मचा-यांनी केला नेत्रदानाचा संकल्प

Wed Jul 12 , 2023
नागपूर :- जनतेला अखंडित वीज देऊन त्यांचे आयुष्य प्रकाशमय करणा-या महावितरणच्या उमरेड विभागातील 14 कर्मचा-यांनी नेत्रदानाचा संकल्प करीत अंधकारमय आयुष्य असलेल्यांचे जीवन प्रकाशमय करण्यासाठी पुढाकार घेतला आहे. महावितरणच्या नागपूर परिमंडलांतर्गत असलेल्या उमरेड विभागिय कार्यालयात रौशनी फाऊंडेशन, नागपूर यांचेतर्फे कार्यकारी अभियंता उमरेड विभाग आणि माधव नेत्रालय, नागपूर ह्यांचे संयुक्त विद्यमाने अधिकारी व कर्मचाऱ्यांसाठी नेत्रदान जागरूकता आणि मोफत नेत्र तपासणी शिबिराचे आयोजन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com