रविवार को निकलेगी भाव तीर्थ यात्रा

– श्री जैन सेवा मंडल का आयोजन

नागपुर :- भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव वर्ष पर श्री जैन सेवा मंडल, नागपुर द्वारा रविवार 26मार्च को सुबह 7:30 बजे श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर नेहरू पुतला इतवारी से भाव तीर्थ यात्रा निकलेगी जो श्री दिगंबर जैन परवार मंदिर परवारपूरा, श्री दिगंबर जैन मंदिर मस्कासाथ, श्री दिगंबर जैन मंदिर किराना ओली इतवारी, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर शहीद चौक इतवारी, श्री अजीतनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर भाजीमंडी, श्री दिगंबर जैन सेनगन मंदिर लाडपुरा, श्री मुनिसुव्रतनाथस्वामी जैन तपगच्छ संघ इतवारी, श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर केलीबाग रोड महल, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर बड़कस चौक, तारण तरण जिन चैत्यालय खापरीपूरा इतवारी होते हुए श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन मोठे मंदिर बापूराव गली इतवारी मे समापन होगा. यात्रा का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्या आभा पांडे करेंगी. यात्रा के संघपती युवा समाजसेवी सुरज जैन पेंढारी हैं. प्रमुख अतिथि सोनू जैन रहेंगे. यात्रा की अध्यक्षता डॉ. प्रकाश जैन करेंगे. यात्रा के संयोजक शशिकांत बानाईत, जीवनलाल जैन, कमल बज, जितेंद्र गडेकर, मनोज बंड हैं. विशेष सहयोगी अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच की सभी शाखाएं हैं.

समाज के सदस्यों से उपस्थिति की अपील श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, कार्याध्यक्ष सनत जैन, मंत्री विजय जव्हेरी ने की हैं.

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com