भक्ति के साथ निकली ‘नानी बाई रो मायरो’ की शोभायात्रा, श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी महिला समिति का आयोजन

नागपूर :-श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी महिला समिति की ओर से तथा श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत, श्री माहेश्वरी युवक संघ व राधा कृष्ण उत्सव मंडल के सहयोग से 27 फरवरी तक ‘नानीबाई रो मायरो’ का आयोजन श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन, हिवरीनगर में किया गया है। इसकी भव्य शोभायात्रा शनिवार को निकली गई। इसमें समाज के असंख्य नागरिकों ने शामिल होकर भक्ति की गंगा प्रवाहित कर दी। कथा वाचक रामप्रसाद महाराज-जोधपुरवाले ने आज नरसी मेहता की पावन कथा आरम्भ की जो अगले 2 दिवस तक सुनाई जाएगी।

शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से माहेश्वरी भवन तक निकाली गई। इसमें भजन मंडली, 151 कलश धारण किए हुए महिलाएं शामिल हुईं। शोभायात्रा का श्रीकांत मांगना परिवार, श्री राधा कृष्ण उत्सव मंडल, विक्रमचंद, राजेश परिवार ने स्वागत किया।

प्रचार समिति प्रमुख भावना सोमानी ने बताया कि आज के मुख्य यजमान किशनगोपाल सोनी, दैनिक यजमान रामस्वरूप सारडा, गोविन्दराम सारडा, विट्ठलदास तापड़िया, रामनिवास मुंधड़ा, बनवारीलाल मालू, ओमप्रकाश मालपनी, मधु गोविंद बजाज, कलावती संपत मानधना सहित अन्य ने व्यास पीठ का पूजन किया।

अध्यक्ष जयश्री बियाणी ने बताया कि कथा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। 26 फरवरी को फूलों की होली, 27 फरवरी को मोटिवेशनल स्पीच सुबह 9 बजे से होगा. विशेष सत्र में अमृतराम महाराज मार्गदर्शन करेंगे. सचिव राधिका मूंधडा, मुख्य संयोजिकाएं मनीषा सारडा, संगीता बियाणी सहित व्यवस्था समिति की संयोजिकाओं ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

रेल्वेच्या धडकेत युवकाचा मृत्यू

Mon Feb 27 , 2023
– डॉक्टरांनी मृत घोषित करण्यापूर्वीच रेल्वेकडून सूचना पत्र नागपूर :- रेल्वेच्या धडकेत युवकाचा मृत्यू झाला. ही दुर्देवी घटना शुक्रवारी सकाळच्या सुमारास अजनी रेल्वे स्थानकाजवळ घडली. तुषार सहारे (25), रा. जाटतरोडी असे युवकाचे नाव आहे. यात विशेष असे की, रेल्वे डॉक्टरांनी मृत घोषित करण्यापूर्वीच स्टेशन उपव्यवस्थापकाकडून लोहमार्ग पोलिसांना सूचना पत्र प्राप्त झाले. नागपूर रेल्वेस्थानकाहून बल्लारशाहकडे निघालेल्या केरळ एक्सप्रेसने तुषारचा मृत्यू झाला. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!