शिवप्रसाद अग्रवाल अध्यक्ष तो रामानंद अग्रवाल सचिव निर्वाचित 

– तराजू पैनल की एकतरफा जीत ,श्री अग्रसेन मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न 
नागपुर – प्रतिष्ठित श्री अग्रसेन मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव में तराजू पैनल ने शंख पैनल पर एकतरफा जीत दर्ज की.मंडल का नया अध्यक्ष शिवप्रसाद अग्रवाल व सचिव रामानंद अग्रवाल निर्वाचित हुए.
इस चुनाव में तराजू पैनल के सभी उम्मीदवार विजयी हुए.जिसमें अध्यक्ष शिवप्रसाद अग्रवाल,उपाध्यक्ष द्वय अनिल केसी व संदीप अग्रवाल,सचिव रामानंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल,सह सचिव संजय पचेरीवाला,उपमंत्री गांधीबाग अभय अग्रवाल,उपमंत्री रविनगर प्रमोद अग्रवाल,उपमंत्री छात्रावास लक्ष्मीकांत अग्रवाल एवं कार्यकारी सदस्यों का समावेश हैं.
श्री अग्रसेन मंडल का त्रिवार्षिक चुनाव हेतु मतदान कल रविवार को पुलिस के भारी बंदोबस्त के मध्य संपन्न हुआ.यह प्रक्रिया रविनगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में पूर्ण की गई.कल रात 8 बजे से मतगणना शुरू हुई जो देर रात को संपन्न हुई. यह चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत भूषण मेहाडिया,सीए सचिन धनावत,सेवानिवृत सहायक निबंधक एआर गिरी सह 80 सदस्यों की टीम की निगरानी में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
याद रहे कि मंडल का चुनाव इसके पूर्व वर्ष 2012 में संपन्न हुआ था.इसके बाद गुटबाजी चरमसीमा में पहुँच जाने के कारण मामला न्यायालय तक पहुँच गया था.अंततः न्यायालय ने मनपा प्रशासन कीमदद से उक्त चुनाव रविवार को संपन्न करवाया।
उल्लेखनीय यह है कि मंडल के कुल 10500 सदस्य हैं,जिसमें से 3363 सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।चुनाव में 9 पदाधिकारी पद के लिए 27 उम्मीदवार और 18 कार्यकारी सदस्य पद के लिए 38 उम्मीदवार मैदान में डटे थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

आजनी येथे क्रिकेट स्पर्धा संपन्न

Mon Mar 21 , 2022
संदीप कांबळे, कामठी कामठी ता प्र 21:-कामठी तालुक्यातील आजनी येथे नवयुवक युवा मंडळातर्फे १० मार्च रोजी उद्घाटन झालेल्या अंडर आर्म टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धेचे रविवार दिनांक २० मार्च २०२२ रोजी जे एन सी सी व नवयुवक युवा मंडळ यांच्यात अंतिम सामना खेळून समापन झाले. अंतिम सामन्यात जे एन सी सी क्रीडा मंडळ, नागपूरने प्रथम क्रमांकाचे पंधरा हजार रुपयांचे रोख पारितोषिक  […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com