अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का आयोजन
नागपुर :- अग्रवंश कुलपिता, समाजवाद के प्रणेता, गौपालक, गौरक्षक महाराजा श्री अग्रसेन के विचार वर्तमान समय में प्रासंगिक है. आपसी भेदभाव को दूर रखकर एकजुटता से समाज के हर घटक को मुख्यधारा में शामिल करने से ही समाज का विकास हो सकता है. उक्त प्रतिपादन श्री अग्रसेन मंडल की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला गौरीशंकर अग्रवाल ने अग्रसेन जयंती पर गौरक्षण सभा के गोपालकृष्ण मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम व गौसेवा उपक्रम के दौरान कहे। इस अवसर पर समाज के अनेक समाज बंधु उपस्थित थे। महाराजा श्री के जन्मोत्सव पर गौशाला में जोरदार जयकारे लगाये गये.
अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की महाराष्ट्र ईकाई की ओर से वर्धा रोड पर गौरक्षण सभा के गोपालकृष्ण मंदिर में स्थित महाराजा श्री अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन व आरती की गई. मुख्य अतिथि उर्मिला अग्रवाल व विशेष अतिथि पुष्पा रवीन्द्र अग्रवाल थे. अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष रामचरण बंसल ने व संचालन लक्ष्मीकांत अग्रवाल ने किया. पश्चात गौशाला में उपस्थितों के हस्ते चनादाल, गुड़ व चारे एवं बूंदी प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर सूर्यकांत अग्रवाल, डा. सजन अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, संदीप अग्रवाल बीजे, हजारीलाल अग्रवाल, कैलाश लिलडिया, संजय अग्रवाल कान्हा, राजेश अग्रवाल (मैरिज ब्यूरो), अनिल अग्रवाल केसी, सीए कैलाश जोगानी, अनिता अमित अग्रवाल, कविता टिबडेवाल, डा. रसना इंद्रजीत अग्रवाल, उमा झुनझुनवाला, दुर्गा अग्रवाल, राधिका मेहाडिया, पूजा मेहाडिया, लक्ष्मी अग्रवाल, शांतादेवी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सुशील फतेपुरिया, अरुणबाबु झुनझुनवाला, अशोक अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल अग्र चिंतन, गोपाल मेहाडिया, प्रल्हाद कानोडिया, हनुमानदास अग्रवाल, राजू अग्रवाल हिरामोती, सुनिल अग्रवाल, राज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विनोद पोद्दार सहित बडी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे.