श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर में भव्य महाप्रसाद 23 को

– हनुमान जन्म महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

– श्री रामायण पाठ का हुआ आयोजन

नागपुर :- श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति, गवलीपुरा, सीताबर्डी की ओर से श्री हनुमान जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य पर 23 अप्रैल को भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

श्री हनुमान जन्म महोत्सव के विविध कार्यक्रम मंदिर में आयोजित किए गए हैं. शुक्रवार को श्री रामायण पाठ विराम एवं हवन किया गया। वहीं सुंदरकाण्ड पाठ श्री जैसलमेरी पुष्करणा रामायण मण्डल की ओर से हुआ। शनिवार 20 अप्रैल को दोपहर 4.15 बजे से महिला भजन लोहापुल माता मंदिर महिला मण्डल की ओर से होगा।इसी दिन रात्रि 9.15 बजे से भजन श्री गुरु दाऊ भजन मंडल यादव समाज की ओर से किये जायेंगे। रविवार,21 अप्रैल को दोपहर 2.15 बजे से महिला भजन श्री थाडेश्वरी राम मंदिर महिला मण्डल, रात्रि 7.15 बजे से जागरण में जस गायक जय कुमार जी सोबती हनुमान भजन सुनाएंगे। सोमवार 22 अप्रैल को भजन संध्या होगी। कार्यक्रम के मुख्य दिवस मंगलवार, 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्म महोत्सव महाअभिषेक प्रातः 5.15 बजे व सुबह 11.15 बजे महाआरती के पश्चात भव्य महाप्रसाद होगा जो अविरत भक्तों को प्राप्त होगा।

ज्ञात रहे कि भव्य महाप्रसाद कार्यक्रम का भक्तों को सालभर इंतजार रहता है. सफलतार्थ श्री हनुमान मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ता हनुमान भक्त प्रयासरत हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शाह को आईसीएआई की एमएसएमई और स्टार्टअप समिति में नियुक्ति 

Sat Apr 20 , 2024
नागपुर :- शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए जुल्फेश शाह को वर्ष 2024-25 के लिए आईसीएआई, नई दिल्ली की राष्ट्रीय एमएसएमई एवं स्टार्टअप कमेटी पे नामित किया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने एमएसएमई क्षेत्र की बेहतरी के लिए भारत सरकार को विशेषज्ञ सुझाव देने के दृष्टिकोण एवं एमएसएमई के सशक्तिकरण के लिए एवं संबंधित विभिन्न मुद्दों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!