मुंबई :- राहुल गांधी के सावरकर पर दिए गए गुरुवार के बयान पर विवाद से कई और विवाद पैदा होते चले जा रहे हैं. राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर की अंग्रेज सरकार को लिखी एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. यह विवाद महाराष्ट्र में तूल पकड़ता गया. बीजेपी, शिंदे गुट और एमएनएस ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. राहुल शुक्रवार और शनिवार को सावरकर पर बोलने से बचे. लेकिन अब बीजेपी नेता सुधांशू त्रिवेदी ने कह दिया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी पांच बार औरंगजेब से माफी मांगी थी.
सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी औरंगजेब को पांच बार पत्र लिखा था. उस वक्त राजनीतिक मुश्किलों से बाहर आने के लिए कई लोग माफीनामा लिखा करते थे. इस बयान पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ऐसा दावा करने वाले बीजेपी प्रवक्ता पागल ही हो सकतेहैं.