‘शिवाजी महाराज ने भी औरंगजेब से माफी मांगी’, BJP नेता के बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने जताई आपत्ति 

मुंबई :- राहुल गांधी के सावरकर पर दिए गए गुरुवार के बयान पर विवाद से कई और विवाद पैदा होते चले जा रहे हैं. राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर की अंग्रेज सरकार को लिखी एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. यह विवाद महाराष्ट्र में तूल पकड़ता गया. बीजेपी, शिंदे गुट और एमएनएस ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. राहुल शुक्रवार और शनिवार को सावरकर पर बोलने से बचे. लेकिन अब बीजेपी नेता सुधांशू त्रिवेदी ने कह दिया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी पांच बार औरंगजेब से माफी मांगी थी.

सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी औरंगजेब को पांच बार पत्र लिखा था. उस वक्त राजनीतिक मुश्किलों से बाहर आने के लिए कई लोग माफीनामा लिखा करते थे. इस बयान पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ऐसा दावा करने वाले बीजेपी प्रवक्ता पागल ही हो सकतेहैं.

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

माणूस सुशिक्षीत झाला पण सुसंस्कृत झाला काय ? - सुनिल बडोले

Tue Nov 22 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- आपल्याकडे शहाण्याला शब्दाचा मार असे म्हटले जाते .बऱ्याच वेळा शहाण्याकडून व सज्जनांकडून सांगण्यात येते की ,सज्जन माणसाला शाब्दिक अपमानही मृत्यूसारखाच असतो त्यामुळे कुणीही कधीही कुणाचा अपमान न करता प्रत्येकाने प्रत्येकासोबत विचारपूर्वक बोलावे व वागावे कारण सज्जन व्यक्तीचा केलेला अपमान हा त्याच्या जिव्हारी लागू शकतो असा सल्ला नेहमी सज्जन व प्रबोधनकार व्यक्तीकडून देण्यात येतो. मनुष्य […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!