वक्ता प्रशिक्षण कार्यशाला हेतु शुभम बायस्कार का चयन

– पुणे में ‘हर घर सावरकर’ समिति का आयोजन

– मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कार्यक्रम

नागपुर :- ‘हर घर सावरकर’ समिति पुणे की ओर से 6 से 7 जनवरी तक पुणे में होने वाली वक्ता प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए प्रखर वक्ता, लेखक, युवा पत्रकार शुभम बायस्कार का चयन किया गया है. महाराष्ट्र के कुछ वक्ताओं का चयन परीक्षा और प्रदर्शन के माध्यम से किया गया। इनमें शुभम बायस्कार का भी नाम शामिल हैं। स्वतंत्रविर विनायक दामोदर सावरकर के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ‘हरघर सावरकर’ समिति के माध्यम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को महाराष्ट्र सरकार से विशेष सहयोग मिल रहा है. ‘हरघर सावरकर’ समिति मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, अजीत पवार के मार्गदर्शन में काम कर रही है। उसी के तहत 6 से 7 जनवरी तक पुणे में वक्ता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस विशेष कार्यशाला के लिए महाराष्ट्र से कुछ वक्ताओं का चयन किया गया है। प्रथम चरण में आयोजकों द्वारा विर सावरकर के जीवन पर आधारित परीक्षा, उनके कार्यों की जानकारी सहित विभिन्न पुस्तकों का वाचन कराया गया। इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का वास्तविक ज्ञान परखने के लिए आयोजकों की ओर से सावरकर के जीवन पर आधारित तीन मिनट की भाषण क्लिप मंगाई गई थी। इन दोनों स्तरों पर महारत हासिल करने वाले वक्ताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए किया जाता है। इसमें युवा पत्रकार शुभम बायस्कार का चयन हुआ है. 6 से 7 जनवरी के बीच पुणे में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में महाराष्ट्र के कई मशहूर लेखक, बुद्धिजीवी और साहित्यकार शामिल होंगे. बायस्कार के चयन पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे समेत कई गणमान्य लोगों ने उन्हे बधाई दी है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

🍳आरसा...@विनोद देशमुख

Wed Jan 3 , 2024
भ्रष्टाचाराला उघड पाठिंबा भ्रष्टाचार फक्त आपल्याच देशात नाही, तर तो विश्वव्यापी आहे (Corruption is a universal phenomenon) असे इंदिरा गांधींनी म्हटले होते, त्याचा चेल्याचपाट्यांनी असा अर्थ घेतला की, भ्रष्टाचार करायला आपण सर्व मोकळे😀 अन् तेव्हापासून गेले अर्धशतक भ्रष्टाचार सतत चढत्या भाजणीवर आहे. आता तर एकेका प्रकरणाचा आकडा हजारो-लाखो कोटींच्या घरातच असतो, एवढा तो व्यापक झालेला आहे. अशा स्थितीत शंभर-दोनशे-पाचशे-हजार कोटींचा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com