चंद्रपूर :- चंद्रपुर के अतिदुर्गम आदिवासी गाँव आसापुर मे मांगल्य बहुउद्देशिय संस्था, नागपूर,महाराष्ट्र द्वारा गाँव के लोगोमे सर्प जनजागृती कर कपड़े डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। गाँव के लोगों को गर्म कपडे, स्वेटर, ब्लँकेट और बर्तन बांटे गए सांपो के प्रति जो अंधश्रद्धा आदिवासी लोगोमे थी और सांप के काटने के बाद जो तंत्र मंत्र झाड़ फूंक करते है उसके बारेमे लोगों को सतर्क किया गया और लोगों में सांपो के प्रति जनजागृति की गई। गांव के लोगों ने यह आश्वासन दिया की हम साप को दिखने पर उन्हे मारेंगे नहीं नजदीक के सर्पमीत्र को बुलायेंगे और सर्पदंश होने पर झाड़ फूक बुआ बाबा के पास न जाते हुए सरकारी अस्पताल में इलाज करवायेंगे।
मांगल्य फाउंडेशन की अध्यक्षा और नागपुर की महिला सर्पमित्र, प्राणीमित्र एवं वन्यजीव रक्षक चैताली भस्मे इनकी अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुवा। मांगल्य फाउंडेशन यह सन 2005 से सम्पूर्ण महाराष्ट्र में सामाजिक, शैक्षणिक एव वैद्यकीय आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है मानव तथा पशु, पक्षी, वन्यजीव और जानवरों के लिए भी कार्य करती है।
संस्था के सदस्य शांता सोरते, भाग्यश्री दर्भे, वि. सं. बांबोडे इन्होंने परिश्रम लिए और वरद थोरात (कार्यालय अधीक्षक, जीवती), किशोर पाटिल (करनिर्धारण एव प्रशासकीय अधिकारी, नगर परिषद जीवती) संभाजी गायकवाड, सागर गाडगे, मंगेश सोयाम (सरपंच, आसापुर ग्रामपंचायत), लच्छू सोयाम (उपसरपंच) आदी ग्राम पंचायत के सदस्य, कर्मचारी इन सम्माननीय व्यक्तियोंका विशेष सहयोग कैंप को सफल बनाने में रहा।