धर्मपुरी :- सरस्वती ग्रामीण गैर-कृषि कंपनी क्रेडिट यूनियन रेवरल की 29वीं वार्षिक आम बैठक 24/09/2023 को समाज भवन रेवरल में हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई।अध्यक्ष और उपस्थित सदस्यों ने भगवान बाबा हनुमानजी और जुमदेवजी की तस्वीरों की पूजा की और शुरुआत की दीप प्रज्वलित कर बैठक की गयी. बैठक में अध्यक्ष कोटेश्वर मदनकर ने बताया कि संस्था की जमा राशि 9.63 करोड़ एवं ऋण आवंटन 8.03 करोड़ है. इस वर्ष लाभ 9.57 लाख है एवं आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से सदस्यों को सुविधा प्रदान की जा रही है. संस्था। संस्था दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर कार्य कर रही है। उपस्थित सदस्यों ने संस्था के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा विषय-पत्र के सभी विषयों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों एवं समीर अनिल भिवगड़े को राज्य स्तरीय भारोत्तोलन हेतु चयनित होने पर पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर शुभकामनाएं दी गई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। संस्था की ओर से नियमित ऋण लेने वालों, जमाकर्ताओं और खाता सदस्यों को उपहार दिए गए। अध्यक्ष कोटेश्वर मदनकर, उपाध्यक्ष अशोक मदनकर, संरक्षक नागेश्वर मदनकर, डॉ. नामदेव मदनकर, रामजी मदनकर, पूर्व सरपंच चिंतामन मदनकर, उद्यमी कार्यक्रम में लच्छीराम देशमुख, प्रबंधक लक्ष्मण मदनकर, विरसी के उद्यमी उपस्थित थे।अमिताभ व्यास, पिपरी उपसरपंच चक्रधर गभाने, संस्था के निदेशक, कर्मचारी, एजेंट, सभा के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।