संत सेन जयंती, सर्वभाषीय न्यायी नाई न्हावी जातिय समाज आज नागपुर में वार्षिकोत्सव

– नागपुर से एक जथ्था बांधवगड जाएगा

नागपुर :- सोमवार 17 अप्रैल को संत सेन सेना महाराज की जयंती, सर्वभाषीय नाई न्हावी जातिय समाज वार्षीकोत्सव हैं, उत्तर प्रदेश काशी के स्वामी रामानन्दा चार्य जी के 12 दिक्षा प्राप्त शिष्यों में एक संत सेन सेना महाराज भक्त नन्दा नाई की जयंती नागपुर में जबलपुर से उदित सर्वभाषीय न्यायी नाई न्वाही जातिय समाज संगठन संस्था के आव्हान पर मनाई जा रही है, संत सेन सेना महाराज चालीसा आरती वाचक ग्रुप के संदीप रामदास अमृतकर ने बताया कि जयंती तिथि के दिन ग्रुप से जुडे सैकडों घरों में सुबह सामुहिक चालीसा पाठ पारिवारीक स्तर पर आयोजित है, मानेवाडा चौक निकट स्थित माथुरकर प्रतिष्ठान, मानेवाडा चौक निकट स्थित माथुरकर प्रतिष्ठान, देवेन्द्र लान के पास स्थित गजानन सलून मे कवि माथुरकर जबलपुरी अन्जानदास लिखित संत सैन चालीसा पाठ आरती, पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित कर संत सेन जयंती मनाई जाएगी ।

वाडी के दतवाडी में भी नागपुरकर, निंबुरकर, माथुरकर प्रतिष्ठान सलून पार्लरों में भी संत सेन जयंती मनाई जाएगी नागपुर से 15 अप्रैल को एक जथ्था रवाना हो बांधवगड के टाईगर रिजर्व नेशनल पार्क में आयोजित जयंती में शामील होगा देश का प्रमुख जयंती समारोह मध्यप्रदेश मे महाराज की जन्मस्थली उमरिया में 16 अप्रैल को व जन्म ग्राम पंचायत बांधवगड के ताला टाईगर रिजर्व पार्क मे 17 को तथा इसी दिनजबलपुर संस्कारधानी में संत सेन जयंती इतिहासिक मनाई जाएगी चालीसा रचियता कवि माथुरकर ने देश भर की संत सेन जयंती समितीयों से अपील कर कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को उनकी पूर्व घोषणा को स्मरण दिलाते हुए जन्म भूमि में स्मारक बनवाने की आवाज उठाने का आव्हान किया । सर्वभाषीय न्यायी नाई न्वाही जातिय समाज समुदाय संगठन के आव्हान पर 17 अप्रैल को ही मध्यप्रदेश के जिला छिन्दवाडा शहर अधिनस्थ तहसील शहर, परासिया, सौंसर, बैतूल शहर के अलावा अधिनस्थ तहसील मुलताई के संत सेन मंगल कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह रखा गया है, कि पांढुरना शहर में दो अलग-अलग स्थानो में समयानुसार जयंती अवसर पर संत सैन सेना महाराज चालीसा पाठ आरती पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित हैं ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पाली विभागात आंबेडकर जयंती साजरी

Mon Apr 17 , 2023
प्रबोधन हाच जयंतीचा उद्देश असावा : डॉ नीरज बोधी  नागपूर :- भारतीय संविधानाचे शिल्पकार डॉ बाबासाहेब आंबेडकर यांची जयंती अलीकडे देशभर धुमधडाक्यात साजरी होत आहे. नवीन पिढीने त्याला आनंद उत्सवाचे स्वरूप देऊन डीजेच्या तालावर नाचणे गाणे व थिरकने सुरू केलेले आहे. खऱ्या अर्थाने महापुरुषांची जयंती ही प्रबोधनाचा दृष्टिकोन पुढे ठेवून समाजात बंधुभाव निर्माण करण्याच्या दृष्टीने साजरी केली पाहिजे व त्यासाठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com