नागपूर के संजय बेहरे को खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु “विदर्भ भूषण पुरस्कार” से सन्मानित

नागपूर :- नागपुर के खादी कार्यकर्ता संजय पी. बेहरे को खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु इस वर्ष का ” विदर्भ भूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया गयाl यह पुरस्कार स्वर्गीय रामकृष्ण आढे गुरुजी “विदर्भ भूषण पुरस्कार ” अकोला में सम्प्पन एक कार्यक्रम में दिया गया! उक्त कार्यक्रम बुधवार दिनांक १७ मई २०२३ को मारोती सभागृह केलिवेली ग्राम, जिल्ला अकोला में आयोजित कार्यक्रम में दिया गाया! कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व विधायक गजानन दाळु ने की! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ संपादक एवं अध्यक्ष महारष्ट्र प्रदेश सर्वोदय मंडल मुंबई रमेश दानी उपस्तिथ थे. बिदर्भ भूषण पुरस्कार स्वर्गीय रामकृष्ण आढे जो विनोभा भावेजी के सहकारी एवं प्रख्यात समाजसेवी के स्मृति में हर वर्ष उल्लेखनीय कार्य हेतु विदर्भ भूषण से पुरस्कृत किया जाता है! इस वर्ष का पुरस्कार खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वर्गीय आड़े विदर्भा भूषण पुरस्कार समिति के द्वारा बेहरे का चयन किया गया!

बेहरे बचपन से ही खादी क्षेत्र से जुड़े हुए थे! उन्होंने कड़ी क्षेत्र में वर्ष 2006 में महाराष्ट्र कड़ी ग्राम उद्योग मध्यवर्ती संघ, पुणे की नागपूर शाखा की जिम्मेवारी संभाली ! नागपुर शाखा अभ्यंकर भवन आज्ञाराम देवी चौक पर स्तिथ है! पंद्रह वर्ष पहले नागपुर कड़ी की शाखा की परिस्थिती बहुत ही गंभीर थी l परंतु बेहरे ने उम्र के पन्द्रहवे वर्ष से अपने अथक परिश्रम एवं खादी के प्रति निष्ठा के चलते नागपुर शाखा के द्वारा पुरे महाराष्ट्र में एवं बाहरी राज्यों में खादी एवं ग्रामद्योक का प्रचार प्रसार किया! इसके चलते आज नगर शाखा खादी के क्षेत्र में शिखर पर पहुंची ! वर्ष २००६ में नागपुर शाखा में मुश्किल से दो कार्यकर्ता आश्रित थे आज इसी शाखा में पचास से पचपन कार्यर्ताओं का एक बहुत बड़ा समूह निर्भर है! हालही में  बेहरेे के प्रयास से खादी एवं ग्रामोद्योग का बहुत बड़ी शाखा वर्धा में शुरू हुई है!

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्या अथिति दाने ने बेहरे का खादी प्रति समर्पण की सरहाना की और कहा की बेहरे जैसे सच्चे एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भविष्य में गाँधी विनोबा एवं जयप्रकाश नारायण के सपनो को सक्कर किया जा सकता है! दाने ने भविष्य में हर संभव सहकार्य करने का आश्वासन बेहरे दिया! पुरष्कार में समिति द्वारा बेहरे को स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र एवं रूपए ५१ हजार की नगद राशि से सम्मानित किया गया! इस अवसर पर  बेहरे की धर्मपत्नी पूर्णिमा बेहरे को खादी साडी एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया! कार्यक्रम में डॉ. शिवचरण ठाकुर, एकनाथ डगवार सचिव विदर्भ भूदान यज्ञ मंडल, डॉ. महेंद्रसिंह अध्यक्ष रामकृष्ण आड़े गुरूजी विदर्भा भूषण पुरस्कार समिति प्रमुख रूप से उपस्थित थे! कार्यक्रम में अकोला जिले के गाँव से बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्तिथ थी! कार्यक्रम का संचालन उप-प्राचार्य सुनील अवचार ने किया! अभारप्रदर्शन महेश आढे ने किया!

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी आणि फ्रान्सचे राष्ट्राध्यक्ष इमान्युएल मॅक्रॉ यांच्यात द्विपक्षीय बैठक

Sat May 20 , 2023
नवी दिल्ली :- पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी 20 मे 2023 रोजी हिरोशिमा येथे G-7 परिषदे दरम्यान, फ्रान्सचे राष्ट्राध्यक्ष इमान्युएल मॅक्रॉ यांच्या बरोबर द्विपक्षीय बैठक घेतली. 14 जुलै 2023 रोजी बॅस्टिल डे साठी सन्माननीय अतिथी म्हणून आमंत्रित केल्याबद्दल पंतप्रधानांनी फ्रान्सचे राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉ यांचे आभार मानले. दोन्ही नेत्यांनी, व्यापार आणि आर्थिक क्षेत्र; नागरी विमान वाहतूक, नवीकरणीय क्षेत्र, सांस्कृतिक क्षेत्रातील सहकार्य, संरक्षण क्षेत्रातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com