राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे समृद्धी को मिला स्वर्ण पदक

– 35 वे राष्ट्रीय मोंटफोर्ट खेल प्रतियोगीता 2024 मे समृद्धी को डबल पदक

नागपुर :- स्थानीय गोलाफेंक की खिलाडी समृद्धी लक्ष्मण गोमासे ने आंध्रप्रदेश के विजयवाडा मे संपन्न हुए 35वे राष्ट्रीय मोंटफोर्ट खेल प्रतियोगीता 2024 मे गोलाफेंक खेल मे स्वर्ण तथा थालीफेंक मे कांस्य पदक जीतकर नागपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया.

मोंटफोर्ट स्कूल के द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. स्थानीय मोंटफोर्ट स्कूल की छात्रा एवं बेटियां शक्ती फाउंडेशन नागपुर द्वारा संचालित वंदे मातरम स्पोर्ट्स अकादमी वेलाहरी की खिलाडी समृद्धी गोमासे ने इस प्रतियोगिता मे भाग लेते हुए गोलाफेक मे स्वर्ण पदक सहित थालीफेक मे काँस्य पदक हासिल किया. समृद्धी गोमासे ताईक्वांडो की राज्यस्तर की होनहार खिलाडी भी है.

बेटियां शक्ती फाउंडेशन की खेल ईकाई वंदे मातरम स्पोर्ट्स अकादमी वेलाहरी विगत तीन सालो से परिसर के ग्रामीण खिलाडियों को एथलेटिक्स, ताईक्वांडो, लाठीकाठी जैसे खेलों का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है. विगत तीन वर्षों मे यहां के खिलाडियों ने विभिन्न क्रीड़ा प्रकार मे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक हासिल किए है.

समृद्धी के सफलता हेतु बेटियां शक्ती फाउंडेशन, वंदेमातरम स्पोर्ट्स अकादमी वेलाहरी के पदाधिकारी, ग्रामपंचायत वेलाहरी के सरपंच और सदस्य, मोंटफोर्ट स्कूल नागपुर के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, प्रशिक्षकों द्वारा अभिनंदन किया गया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

RPF नरखेड ने यात्री को ₹62,800 मूल्य का खोया हुआ बैग लौटाया"

Thu Nov 14 , 2024
नागपूर :- रेलवे सुरक्षा बल (RPF) नरखेड ने आज एक महत्वपूर्ण कार्य में उत्कृष्टता का परिचय देते हुए ₹62,800 मूल्य का यात्री का खोया हुआ सामान सुरक्षित रूप से उसे लौटाया। 11 नवम्बर 2024 को, डीसआर नागपुर से प्राप्त संदेश के अनुसार, ट्रेन संख्या 12615 (GTX) के B-4 कोच में सीट संख्या 51 पर एक काले रंग का बैग छोड़ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com