नागपुर :- श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महावीरनगर नागपुर के हुए चुनाव में चंद्रकांत वेखंडे अध्यक्ष और प्रकाश मारवडकर पुन: कार्यवाह चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में कार्याध्यक्ष सुभाष मचाले, कोषाध्यक्ष श्रीकांत मानेकर, सहकार्यवाह प्रशांत सवाने, कार्यकारिणी सदस्य विशाल चानेकर, भरतेश नखाते, अमोल भुसारी, राजेश गडेकर, पराग पोहरे, नीरज पलसापुरे हैं। चुनाव अधिकारी अनिल कहाते के निर्देशन चुनाव संपन्न हुए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पर बधाई का तांता लगा हुआ हैं ।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समाज के सदस्यों का आभार माना हैं ।
सैतवाल जैन संगठन मंडल के चंद्रकांत वेखंडे पुन: अध्यक्ष बने
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com