धर्मपुरी :- विश्वमेघ माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मपुरी में गुरुवार दिनांक 8 दिसंबर 2022 को ‘संत शिरोमणि श्री जगनादे महाराज’ की जयंती मनाई गई.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एच. एम. खोड़े व पर्यवेक्षक घुबडे , गिरदे ने माल्यार्पण कर ‘संत श्री जगनादे महाराज’ के चित्र को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत हटवार ने की और बावणे ने श्री जगनादे महाराज का अभंग पढ़ा। अंभोरे ने तुकाराम महाराज की मूल गाथा के लेखन और उनके सामाजिक, आध्यात्मिक और जीवन कार्यों के बारे में बताया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य एच. एम. खोड़े ने छात्रों को आध्यात्मिकता के माध्यम से संस्कार पैदा करने और समृद्धि की ओर बढ़ने की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बेलखड़े ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाजन ने किया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सांस्कृतिक प्रमुख प्रिय मलयवार , गिरदे , मेश्राम , कुरसंगे , मारबते , बाजनालाव , बोरकर , शहरे , रामभद , असवले , दुर्गे , बोरकर , बलसराफ , चौधरी , डुंगरावत , गाडगे आदि। टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया।