रनर निकिता राउत डोपिंग टेस्ट में हुई फेल, नाडा ने लगाया तीन साल का बैन

नागपुर: अंतराष्ट्रीय रनर निकिता राउत (International Runner Nikita Raut) पर तीन साल का बैन लग गया है। डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी संस्था (NADA) ने रविवार को यह कार्रवाई की। इसकी सुचना एथलेटिक इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) को दे दिया है। ज्ञात हो कि, निकिता शहर की तीसरी खिलाडी है जिस पर एंटी डोपिंग कार्रवाई की गई है।

नाडा ने पिछले दिनों धावक के यूरिन का नमूना लेकर उसकी जांच की। जांच में पाया गया कि निकिता ने 19-नॉरएंड्रोस्टेरोन (19-Norandrosterone) (एक प्रतिबंधित अनाबोलिक स्टेरॉयड) लिया था। जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन (International Athletics Federation) द्वारा यह पदार्थ 30 वर्षों के लिए बैन हैं, जिसे मुख्य रूप से मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है। रीपोर्ट पॉजिटिव आने ताकत बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है। रीपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नाडा ने रविवार को निकिता पर तीन साल का बैन लगा दिया।

बता दें कि, अंतिम वर्ष बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व निकिता ने किया था। जिसमे वह 5000 मीटर दौड़ में जीत के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना लाभार्थ्यांना परिचय बोर्ड वितरीत..

Sat Mar 4 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- दीनदयाळ अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान नगर परिषद कामठी अंतर्गत काल पोरवाल पार्क, राजीव गांधी सभागृहात महिला मेळावा कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आले होते. या कार्यक्रमा अंतर्गत केंद्र शासन पुरस्कृत दीनदयाळ अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना लाभार्थ्यांना परिचय बोर्ड वाटप करण्यात आले व स्वनिधी ते समृद्धी योजना विषयी माहीती […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com