नागपुर: अंतराष्ट्रीय रनर निकिता राउत (International Runner Nikita Raut) पर तीन साल का बैन लग गया है। डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी संस्था (NADA) ने रविवार को यह कार्रवाई की। इसकी सुचना एथलेटिक इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) को दे दिया है। ज्ञात हो कि, निकिता शहर की तीसरी खिलाडी है जिस पर एंटी डोपिंग कार्रवाई की गई है।
नाडा ने पिछले दिनों धावक के यूरिन का नमूना लेकर उसकी जांच की। जांच में पाया गया कि निकिता ने 19-नॉरएंड्रोस्टेरोन (19-Norandrosterone) (एक प्रतिबंधित अनाबोलिक स्टेरॉयड) लिया था। जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन (International Athletics Federation) द्वारा यह पदार्थ 30 वर्षों के लिए बैन हैं, जिसे मुख्य रूप से मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है। रीपोर्ट पॉजिटिव आने ताकत बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है। रीपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नाडा ने रविवार को निकिता पर तीन साल का बैन लगा दिया।
बता दें कि, अंतिम वर्ष बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व निकिता ने किया था। जिसमे वह 5000 मीटर दौड़ में जीत के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
@ फाईल फोटो