ऋषि कुमारों ने दिव्य निर्मल धाम में की गंगा आरती

– महर्षि वेद व्यास गुरूकुल विद्यापीठ का हुआ शुभारंभ

नागपुर :- वैदिक शिक्षा प्रणाली, प्राचीन सनातन संस्कृति के बढ़ावे के लिए व इसे संजोने की दृष्टि से गुरूदेव आचार्य सुधांशु महाराज द्वारा संस्थापित “महर्षि वेद व्यास गुरूकुल विद्यापीठ” की स्थापना विश्व जागृति मिशन के नागपुर मंडल निर्मित दिव्य निर्मलधाम आश्रम सुराबर्डी, (वडधामना) अमरावती रोड में की गई है। विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क इस गुरुकुल का उद्घाटन कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिराम त्रिपाठी और वनराई फाऊंडेशन के विश्वस्त गिरीश गांधी, जयप्रकाश गुप्ता, समाजसेवी रामरतन सारडा, दिल्ली मिशन के मनोज शास्त्री, प्राचार्य, आचार्य तथा मिशन के समस्त पदाधिकारी, महिला समिति के सदस्त एवं कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति में दिव्य निर्मलधाम सुराबर्डी में उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी ऋषि कुमारों ने गंगा आरती व भगवान शंकर की महाआरती की।

समारोह के आगाज दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच पर आसीन अतिथियों का सत्कार मिशन की ओर से किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलाधिपति हरिराम त्रिपाठी ने आश्रम के इस अलौकिक कार्य की संस्तुति की। जयप्रकाश गुप्ता ने अपने संबोधन में सुधांशु के संस्मरण सुनाएं। पश्चात अतिथियों ने गुरुकुल के छात्रों का परिचय, वर्ग, बच्चों के निवास व रसोईघर का रखरखाव का मुआयना किया व इसकी जानकारी उपस्थित पदाधिकारी, आचार्य से ली। प्रास्ताविक में आचार्य शिवदत्त ने, गुरुकुल की जानकारी आचार्य राकेश द्विवेदी ने दी। मिशन के महामंत्रींत्री दिलीप मुरारका, सहमहामंत्री धनराज जैन‌ व कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल उपस्थित ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर सत्संग भवन में सभी आचार्य गण तथा नागपुर मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता व गुरु भाई-बहनों में सत्संग का लाभ लिया।

ऋषिकुमारों ने किया योगासन

कार्यक्रम में ऋषिकुमारों ने कविताएं, योगासन प्रात्यक्षिक कर दिखाया। कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल के बालक ने विशेष योगासन किया गया व बालकों ने भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक व नागपुर मिशन की महिला समिति की बहनें उपस्थित रहीं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पावसाळ्यात उद्भवणाऱ्या परिस्थिती साठी आरोग्य विभाग सज्ज

Fri Jul 19 , 2024
गडचिरोली :- जिल्हाधिकारी संजय दैने यांच्या अध्यक्षतेखाली तसेच मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुषी सिंह यांच्या मार्गदर्शनाखाली पावसाळ्यात उद्भवणाऱ्या परिस्थितीवर नियंत्रण मिळवण्यासाठी मान्सून पूर्व नियोजन करण्यात आले आहे.यामध्ये जिल्ह्यातील अतिदुर्गम असलेल्या भामरागड सिरोंचा व अहेरी तालुक्यात रिक्त पदांमुळे आरोग्य सेवेवर विपरीत परिणाम होऊ नये तसेच पावसाळ्या दरम्यान भामरागड तालुक्याचा संपर्क तुटतो यासाठी जिल्ह्यातील इतर आरोग्य संस्थांमधून पुढील दोन महिन्याकरिता बालरोग तज्ञ, स्त्री […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com