पद्मश्री डॉ विलास डांगरे का सत्कार

नागपुर :- केंद्र सरकार की ओर से नागपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथ व नरकेसरी प्रकाशन लिमिटेड, नागपुर के अध्यक्ष डॉ. विलास डांगरे को पद्मश्री पुरस्कार घोषित होने पर बेलीशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर उत्सव समिति की और से उनके निवास स्थान पर जाकर शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर समिति के नेचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, पी. सत्याराव , प्रकाशराव (गुण्डुराव) उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ. डांगरे ने मंदिर में चल रहे कार्य की प्रशंसा की। डॉ. डांगरे प्राचीन श्री शिव मंदिर में प्रत्येक रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित रहते हैं तथा हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने नागपुर और विदर्भ में कई रोगियों को होम्योपैथिक दवाओं से कम लागत पर, कभी-कभी मुफ्त उपचार भी उपलब्ध कराया करते है।

भारत में कई प्रसिद्ध लोगों को डॉ. डांगरे की चिकित्सा से कई लोगों को लाभ हुआ है और आज भी कई वीवीआईपी उनकी चिकित्सा सलाह और दवा का लाभ लेते हैं। जो दावा लेते थे उनमें प्रमुख नामों में बालासाहेब देवरस (तृतीय सरसंघचालक), हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे, सुषमा स्वराज, शामिल है। वैसे ही वर्तमान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं।

डॉ. पिछले दो दशकों से नागपुर के श्री नरकेसरी पब्लिशिंग हाउस के अध्यक्ष हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

सिंचनासाठी पाणी मिळत नसल्याने संतप्त शेतकरी गोसेखुर्द प्रकल्प कार्यालयावर धडकले

Tue Feb 4 , 2025
भंडारा :- गोसेखुर्द प्रकल्पामुळे अनेक भागात नहाराद्वारे शेतीसाठी पाणी सोडल्या जात असल्याने उन्हाळी धानाचे पिक घेण्यासाठी शेतकरी पुढे सरसावला आहे. परंतु, विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडळ गोसेखुर्द प्रकल्पाच्या गोसेखुर्द उपसा सिंचन मंडळाच्या अनियोजीत कारभारामुळे अनेक शेतकर्‍यांना सिंचनासाठी पाणी मिळत नाही. परिणामी शेतकर्‍यांना नुकसान सहन करावे लागते. अशाच शेतकर्‍यांनी सोमवारला गोसेखुर्द उपसा सिंचन मंडळाच्या आंबाडी येथील कार्यालयावर धडक दिली. यावेळी सबंधीत अधिकार्‍यांशी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!