रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का रुट बदला, समय सारिणी घोषित

नागपुर :- डीआरएम नागपुर कार्यालयीन सूत्रों के मुताबिक रीवा-इतवारी स्पेशल ट्रेन के संबंध मे नागरिको के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। 24 अप्रैल से रीवा इतवारी का रूट बदल दिया गया है।यह ट्रेन रीवा-इतवारी एक्सप्रेस अब छिंदवाड़ा रूट से चलाई जायेगी। बता दें की 24 अप्रैल को रेल यात्रियों को 3 ट्रेन छिंदवाड़ा नैनपुर, नैनपुर छिंदवाड़ा और रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाए मिलने जा रही है। रीवा से इन तीनो एक्सप्रेस ट्रेनों का पीएम मोदी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे तो वहीं छिंदवाड़ा में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एल मुर्गन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत किया है। – रीवा में PM Modi ने क्या-क्या घोषणा की? एक क्लिक में फटाफट जाने रेलवे बोर्ड जारी कर चुका है टाइम टेबल इतवारी रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (क्रमांक 11755 / 11756) रीवा से इतवारी के लिए:- रीवा से शाम 5.20 रवाना, रात 9.40 पर जबलपुर पहुंचकर 9.50 पर रवाना होकर रात 10.15 पर कचपुरा, रात 2.05 पर नैनपुर पहुंचकर 2.25 पर रवाना होगी, सुबह 5.15 छिंदवाड़ा पहुंचकर 5.35 पर रवाना होकर सुबह 8.40 पर इतवारी पहुंचेगी। इतवारी से रीवा के लिए:- शाम 5.30 पर इतवारी से रवाना होकर रात 8.30 पर छिंदवाड़ा पहुंचकर 8.50 पर रवाना, रात 11.20 पर नैनपुर पहुंचकर 11.45 पर रवाना, रात 3.35 पर कचपुरा, सुबह 4.05 पर जबलपुर पहुंचकर 4.15 को रवाना होकर सुबह 8.20 पर रीवा पहुंचेगी। ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो इसमें सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर, इतवारी जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिन (बुधवार, शनिवार, सोमवार) इतवारी से चलेगी तो वहीं अगले 3 दिन चलेगी

यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के नागपुर जिला सहायक प्रसिद्ध प्रमुख टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री ने विज्ञप्ति मे दी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना 2.0 लोकार्पण कार्यक्रम मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना शेतकऱ्यांच्या समृद्धीसाठी उपयुक्त - उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Tue Apr 25 , 2023
मुंबई :- “शेतकऱ्यांना दिवसाही वीज उपलब्ध होण्यासाठी मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना 2.0 अतिशय उपयुक्त ठरणार असून शेतकऱ्यांच्या समृद्धीसाठीची ही ‘फ्लॅगशीप’ योजना सर्व जिल्ह्यांमध्ये अतिशय प्रभावीपणे राबविण्यात यावी,” असे निर्देश उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी दिले. नुकत्याच झालेल्या सह्याद्री राज्य अतिथीगृह येथे विभागीय आयुक्त आणि जिल्हाधिकारी यांच्या एक दिवसीय परिषदेत मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना- 2.0 च्या लोकार्पणाचा कार्यक्रम झाला. यावेळी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com