अगले हफ्ते पूरी होगी रनवे की रिकापेंटिंग

नागपूर :- डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के 3200 मीटर लंबे रनवे की रिकापेंटिंग अब अंततः सात दिन चाद पूरी हो जाएगी. बताया जा रहा है अंतिम परत के काम को महज 4 दिन का समय ही लगेगा. हालांकि, इस संबंध में मिहान इंडिया लिमिटेड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा सकी है.

उल्लेखनीय है कि रनवे की रिकापेंटिंग में देरी और यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर लोकमत समाचार में अगस्त से अक्तूबर तक 2024 में रनवे रिकापेंटिंग के काम में हो रही देरी और यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर खबरें प्रकाशित की गई थीं.

इसके बाद उच्च न्यायालय ने इन खबरों को संज्ञान में लेते हुए स्वतः जनहित याचिका दायर की थी. अदालत ने इस संबंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए, इसके बाद काम फ्लाइट के समर शेड्यूल से पहले पूटी होगी रनवे की रिकार्पेटिंगमें गति आई. रनवे का काम शुरू होने के बाद चुनावी दौर में वीवीआईपी की आवाजाही से भी काम प्रभावित हुआ. काम के लिए सुबह 10 से शाम 8 बजे तक के लिए रनवे बंद रखा जाना था लेकिन काम के लिए पूरे घंटे उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे करीब डेढ़ माह पहले ही ठेका कंपनी ने एएआई कर्मचारी कॉलोनी में दूसरा हॉटमिक्स प्लांट स्थापित किया, रोलर और मजदूर बढ़ाए इसके बाद काम में गति आई. हमारे प्रतिनिधि ने काम की प्रगति पर नजर रखते हुए तकनीकी जानकारों से चर्चा के बाद 17 जनवरी को ‘फ्लाइट के समर शेड्यूल से पहले पूरी होगी रनवे रिकापेंटिंग’ के साथ खबर प्रकाशित की थी और आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ठीक इसी प्रकार से 30 मार्च के पूर्व काम पूरा होने जा रहा है. इस काम को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 23 दिसंबर 2024 को ठेका कंपनी को एक माह में काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन ये डेडलाइन धरी की धरी रह गई वहीं एएआई की ओर से पूर्व में बताया जा रहा था कि इस काम को पूरा होने में जून 2025 तक का समय लग सकता है.

बहरहाल 3200 मीटर लंबे रनवे अब स्मूथ होने जा रहा है और 7 दिन बाद 8 घंटे की पाबंदी से मुक्त हो जाएगा. इस संबंध में मिहान इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ विमानतल निदेशक आबिद रुही से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इस समयावधि में कार्य पूरा होने के संबंध में जानकारी नहीं मिली है

मुख्य बिंदु

टनवे टिकापेंटिंग का काम इंदौर की के.जी. गुप्ता कंपनी कट ही है

वर्कऑर्डर के बाद कंपनी ने जून से सितंबर 2024 की अवधि में सर्वे कर रिपोर्ट दी

1 अक्तूबर 2024 से काम की शुरुआत हुई. इस वीच कई कारणों से कई बार काम बंद रहा

24 नवंबर से फिर काम शुरू हुआ, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

रस्त्यावरील लोकांच्या जीवांचे रक्षण करण्यासाठी संपूर्ण भारतातील राष्ट्रीय राज्य महामार्गावर दुचाकी वाहनांसाठी सर्विस रस्त्यांचा विस्तार करणे व सर्विस लेन तयार करण्यासाठी गडकरींना निवेदन

Fri Mar 21 , 2025
– दुचाकी वाहनांसाठी सर्विस रस्त्यांचा विस्तार करून विशेष लेन तयार केल्या पाहिजेत. सामाजिक कार्यकर्ते इबादुल सिद्दीकींचे केंद्रीय रस्ते वाहतूकमंत्री गडकरीकडे मागणी नागपूर :- सामाजिक कार्यकर्ते इबादुल सिद्दीकी उर्फ जनहितशी यांनी नागपुरात केंद्रीय रस्ते वाहतूकमंत्री नितीन गडकरी यांची भेट घेऊन त्यांच्याशी चर्चा करून देशभरात होणाऱ्या अपघातात लाखो लोकांचे प्राण वाचवण्यासाठी राष्ट्रीय व राज्य महामार्गावर दुचाकी वाहनांसाठी सर्विस रस्ते वाढविण्याची मागणी केली. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!