नागपुर :- खरबी टी पॉईंट आर्यनंदी विहार तरोडी रोड स्थित अरिहंत पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 वी के छात्रो का बिदाई समारोह हाल ही में संपन्न हुआ, इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका जयश्री नखाते ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए तनाव मुक्त रहना, समय का व्यवस्थापन, आहार विहार, निद्रा एवं उत्तर पत्रिका लिखते वक्त सूक्ष्म बातों का कैसे ध्यान रखे इन बातों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हस्तलिखित “शिवचरित्र ” का विमोचन किया गया। विद्यार्थियों ने छत्रपती शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक जानकारी संकलित कर बहुत ही सुंदर हस्तपुस्तिका का निर्माण किया तथा शाला को भेट किया। विमोचन करते हुए जयश्री नखाते ने विद्यार्थियों की भुरी भुरी प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सभी अध्यापक वर्ग का अभिनंदन किया। नाश्ते के पश्चात उत्साह पूर्ण वातावरण में बिदाई समारोह समाप्ती की घोषणा की गई.
बिदाई समारोह में हस्तलिखित शिव चरित्र का विमोचन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com