युनियन बजट 2024-25 पर चेंबर की प्रतिक्रिया

नागपूर :-विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों के अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स द्वारा दि. 23 जुलाई 2024 को केन्द्रीय बजट का सीधा प्रसारण का कार्यक्रम एस.टी. बस स्टेण्ड के पास, गणेशपेठ स्थित होटल द्वारकामाई में रखा गया था। चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने कहा कि इस साल का बजट अच्छा है। वित्तमंत्री ने इस बार एग्रीकल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग आदि हर क्षेत्र को प्राथमिकता दी महिलाओं के सशक्तीकरण व युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया है जो कि स्वागत योग्य हैं।

चेंबर के उपाध्यक्ष फारूकभाई अकबानी ने कहा कि युवाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ई पी एफ ओ के तहत नए employee को एक महीने का वेतन 3 किस्तों में सरकार देगी तथा Employer को बढ़ावा देने के लिए सरकार 1 लाख तक के वेतन का प्रति माह रू. 3 हजार से 2 वर्ष ईपीएफओं का अंशदान की प्रतिपूर्ति नियोक्ताओं को करेगी जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है क्योंकि इससे युवाओं में रोजगार के लिए बड़ी मात्रा में उत्साह व रोजगार के अवसर निर्माण होगें।

चेंबर के उपाध्यक्ष स्वप्निल अहिरकर ने कहा कि यह बजट मोदी सरकार की तीसरी पारी का पहला बजट है इसमें महाराष्ट्र के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया है आंध्रप्रदेश, बिहार, उड़ीसा व झारखंड के लिए विशेष घोषणाएं की गई है। हमें उम्मीद है आगे के बजट में महाराष्ट्र के लिए भी घोषणांए की जाएंगी।

चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी ने कहा कि सरकार ने विवाद से विश्वास 2024 की घोषणा की है हमें उम्मीद है कि जिसका फायदा करदाताओं को अवश्य मिलेगा। व्यक्तिगत आयकर पर स्टेण्र्डड डिडक्शन की लिमिट 50,000 से बढ़ाकर 75,000 कर दी है तथा पेशनर्स के लिए 15,000 से बढ़ाकर 25,000 की है जिसे और बढ़ाया जाना चाहिए था।

चेंबर की प्रत्यक्ष कर समिती के संयोजक सी ए संदीप जोतवानी ने कहा कि यह सराहनीय और संतुलित बजट है इसमें litigation व कर सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया है जो कि आज की सख्त आवश्यकता है क्योंकि कर जितने सरल होंगे करदाताओं से गलतियां उतनी कम होंगी और विवाद भी निर्माण नहीं होगें।

चेंबर की अप्रत्यक्ष कर समिती के संयोजक सी ए रितेश मेहता ने कहा कि इस बजट में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई सराहनीय कदम उठाए है जैसे कोई नया टैक्स नहीं लगाया है रूरल व अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया है। मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी है तथा टर्म लोन की पूरी गारंटी सरकार लेगी। मेडीकल इक्युपमेंट, मोबाइल एवं अन्य कई वस्तुओं पर कस्टम डयुटी कम की है। इन सब का उद्योग व व्यापार जगत बहुत फायदा होगा, ऐसी उम्मीद है।

इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष – फारूकभाई अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, सचिव – सचिन पुनियानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा, पुर्व अध्यक्ष – प्रफुलभाई दोशी, कार्यकारणी सदस्य – अक्षय ठक्कर, हुसैन अजानी, मोहन चोईथानी, सी ए उमंग अग्रवाल, विरेन्द्र चांडक, मनोहरलाल आहुजा, मोहन गट्टानी, राकेश गांधी, विशेष आमंत्रित, अॅड. निखिल अग्रवाल, सी.ए. रितेश मेहता, सी ए संदीप जोतवानी, सी ए यश वर्मा व सदस्य एवं अधिक मात्रा प्रेस मीडिया व प्रिन्ट मिडिया के रिपोेर्टर उपस्थित थे।

यह जानकारी चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सामाजिक न्यायाचा पाया भक्कम करणारा अर्थसंकल्प - ॲड. धर्मपाल मेश्राम

Wed Jul 24 , 2024
नागपूर :- केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन यांनी सादर केलेला अर्थसंकल्प हा देशाला मजबूत विकास आणि सर्वांगीण समृद्धीच्या मार्गावर नेणारा अर्थसंकल्प ठरला आहे. या अर्थसंकल्पातून अनुसूचित जाती, जमाती आणि देशातील वंचितांना कल्याणकारी योजनांच्या माध्यमातून शक्ती प्रदान करून सामाजिक न्यायाचा पाया अधिक भक्कम होणार आहे, अशी प्रतिक्रीया भारतीय जनता पक्षाचे प्रदेश उपाध्यक्ष ॲड. धर्मपाल मेश्राम यांनी दिली आहे. अनुसूचित जाती, अनुसूचित जमाती, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com