कटोल तहसील के ‘डार्क जोन’ गांवों का पुनरसर्वेक्षण कर (वस्तुनिष्ठ) रिपोर्ट दें : सभापती संजय डांगोरे

काटोल :- नागपुर जिले के काटोल तालुका में पिछले चार वर्षों की तुलना में इस वर्ष बेहतर वर्षा हुई है। इसके चलते काटोल तहसील के साथ नागपुर जिला जो गांव “डार्क जोन” में हैं उनके जल स्तर में बढोत्तरी हुई है. फलस्वरूप इसकी जांच करने से यह स्पष्ट हो सकता है कि “डार्क जोन” के लिये चिन्हित हैं. वे गांव बाहर आ गए हैं। यह जानकारी कटोल पंचायत समिति के अध्यक्ष संजय डंगोरा ने दी है। साथ ही इस संबंध में सभापति संजय डांगोरे कटोल तालुका के 122 गांवों के जलस्तर की जांच कर 122 गांवों के किसान तथा निवासियों को सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा के लिए नए कुओं तथा कुओं को बीज़ली आपुर्ती को मंजूरी देने के कदम उठाये जा सकते है.इस लिए भू-जल सर्वक्षण तथा निरिक्षण विभाग द्वारा जांच कर उचित जानकारी शासन को सौंपी जाने की मांग की है साथ ही काटोल पंचायत समिति के सभापती संजय डांगोरे ने 16 नवंबर 2022 को वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक रेखा बोधनकर नागपुर को ज्ञापन सौंपकर काटोल तहसील के१२२गावों के सर्वक्षण तथा निरिक्षण करने के लिये सौंपे गये ज्ञापन देकर भू जल स्तर की रिपोर्ट देने की मांग की है.लेकर बयान दिया है जिसे मानते हुए अधिकारियों ने किया है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मोकाट कुत्र्याचा पोलीस कर्मचाऱ्याला चावा

Fri Nov 18 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी नगर परिषद ने मोकाट कुत्र्यांचा त्वरित बंदोबस्त करावा कामठी :- शहरात सर्वत्र मोकाट कुत्र्यांचा हैदोस असून त्यातील काही कुत्री संसर्गजन्य रोगाने ग्रासलेले असल्याने ती कुत्री सरळ लहान बालकांसह मोठ्यांना चावा घेत आहेत. नुकतेच सोमवारी एका पिसाळलेल्या मोकाट कुत्र्याने बोरियापुरा येथील एका लहान बालकाला चावा घेतला तसेच जुनी कामठी पोलीस स्टेशन येथे कार्यरत अश्विन चहांदे नामक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com