प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए चादर भेंट की

– प्रधानमंत्री द्वारा चादर रवाना करने के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह कमेटी के चेयरमैन सैय्यद शाहिद हुसैन रिज़वी मौजूद थे।

नागपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) के 811वें उर्स के लिए अकीदत के फूल एवं चादर रवाना की। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में अजमेर स्थित हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर प्रधानमंत्री की ओर से अकीदत के फूल एवं चादर चढ़ाई जाएगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में अमन भाईचारा और मुल्क की तरक़्क़ी की बात कही। प्रधानमंत्री द्वारा चादर रवाना करने के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह कमेटी के चेयरमैन सैय्यद शाहिद हुसैन रिज़वी मौजूद थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेन्द्र मोदी द्वारा निरंतर सालाना उर्स के मौके पर अकीदत के फूल एवं चादर पेश की जा रही है।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

स्वच्छ मुख अभियानाच्या बोधचिन्हाचे राज्यपालांच्या हस्ते उदघाटन

Thu Feb 2 , 2023
‘मौखिक आरोग्यासाठी ‘फिंगर बोल’ मध्ये हात धुण्याची पद्धत बंद करावी: राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी मुंबई :- आधुनिक जीवन पद्धतीमध्ये जेवणानंतर चूळ न भरता ‘फिंगर बोल’मध्ये हात धुण्याची पद्धत प्रचलित झाली आहे. दंतरोग्याच्या दृष्टीने ही पद्धत अतिशय चुकीची असून दंत वैद्यकांनी ही पद्धत बंद करण्यासाठी जनजागृती करावी, असे आवाहन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांनी येथे केले. दंतवैद्यकीय क्षेत्रातील उत्कृष्ट सेवेबद्दल राज्यपाल कोश्यारी यांच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com