कोल वाशरी से जमा हुआ पैसा विधायक खरीदने के लिए किया जा रहा

जय जवान जय किसान संगठन के अध्यक्ष प्रशांत पवार का आरोप
नागपुर – कोल वाशरीज से जमा हुआ पैसा विधायक खरीदने के लिए किया जा रहा है ऐसा आरोप जय जवान जय किसान संगठन के अध्यक्ष प्रशांत पवार ने संवाददाता सम्मेलन में लगाया।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रशांत पवार ने कहा कि महा विकास आघाडी को धोखा देने वाले रामटेक के विधायक आशीष जैस्वाल की हनी कर्मा महामंडल एम एस एम सी से हटाकर उनके सारे कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जांच करें।
उर्वशी रिच के लिए महाजनको ने खनिकर्म महामंडल को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया भाजपा के कार्यकाल में यह निर्णय हुआ। वास्तव में कॉल वॉश करने की जरूरत नहीं। महा विकास आघाडी के मंत्रियों को अंधेरे में रख अधिकारियों ने ऑल वास करने की प्रक्रिया पूर्ण की इसके पूर्व अभी घोटाला सामने लाकर सीबीआई एसीबी से शिकायत करने की और उन्होंने ध्यान आकर्षित किया।
शिवसेना की बगावत महा विकास आघाडी की सप्ताह खतरे में आई है करोड़ों रुपयों का घोड़ा बाजार शुरू है बागी और निर्दलीयों को बड़ी मात्रा में पैसा देने का काम ठेकेदार कर रहे हैं आशीष जैस्वाल ने भाजपा के करीबियों को वाशरी देने का काम किया कोल वाशरी से जमा हुआ पैसा विधायक खरीदने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है ऐसा आरोप प्रशांत पवार ने लगाया।
राज्य के हालात और कुल वॉशरीज का घोटाला ध्यान में रख आशीष जैस्वाल को तुरंत पद से हटाकर और जांच कर गिरफ्तार करने की मांग उन्होंने की। संवाददाता सम्मेलन में प्रशांत पवार संगठन के सचिव अरुण वनकर, समन्वयक विजय कुमार शिंदे पूर्व पार्षद राजेश माटे रविंद्र इटकेलवार, मिलिंद महादेवकर आदि उपस्थित थे।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

राज्यपालांचे राजभवन येथे आगमन; शुभचिंतकांचे मानले आभार

Mon Jun 27 , 2022
मुंबई – राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांना रविवारी (दि २६) चार दिवसांनंतर रुग्णालयातून डिस्चार्ज मिळाला व राजभवन येथे आगमन झाले. राज्यपालांनी ट्विटर संदेशाद्वारे सर्व डॉक्टर्स, नर्सेस व रुग्णालयातील इतर कर्मचारी व अधिकारी यांचे आभार मानले आहे. “आज चार दिवसानंतर रुग्णालयातून डिस्चार्ज मिळाला. आता मी पूर्णपणे स्वस्थ आहे, परंतु डॉक्टरांच्या सल्ल्यानुसार एक दोन दिवस विश्रांती घ्यावी लागेल. सर्व शुभचिंतकांचे याद्वारे मनःपूर्वक आभार मानतो. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com