शीतकालीन सत्र की तैयारियां तेज

– विधायकों की कुर्सियों की मरम्मत के लिए विधान भवन के बाहर कमरों की रंगाई-पुताई शुरू हो गई है

नागपुर :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नागपुर शीतकालीन सत्र की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होगा. राज्य में महायुति की बड़ी सफलता के चलते पहले शीतकालीन सत्र के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है. विधान भवन के अंदर की सभी कुर्सियां मरम्मत के लिए हटा ली गई हैं. इसके अलावा प्रत्येक कमरे की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया गया है।

फूड स्टॉल को नया लुक मिलेगा

विधान भवन क्षेत्र के विभिन्न पार्टी कार्यालयों में फर्नीचर हटाने और चमकाने के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर विधान भवन भवन तक के क्षेत्र में कुछ नए बदलाव किए जा रहे हैं. क्षेत्र में फूड स्टॉलों को नया लुक देने का काम किया जा रहा है,इसके बाद विधान भवन क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी।

विधायक आवास तैयार

बिना पा के रामगिरि, रवि भवन, नाग भवन, विधायक निवास भवनों के पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया है. सिविल लाइंस क्षेत्र में बंद पड़ी विद्युत लाइटों को बदलने का कार्य किया जाएगा। विधान सभा एवं विधान परिषद के सभी विधायकों के लिए विधायक आवास

इसे तैयार रखने के लिए पिछले 15 दिनों से काम शुरू कर दिया गया है. पिछले साल, राज्य विधानमंडल का नागपुर शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हुआ था। हालांकि, विधानसभा चुनाव के कारण पांडा के शीतकालीन सत्र में कुछ दिनों की देरी हो रही है. मुंबई के विधान भवन में विधानसभा और विधान परिषद कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें सम्मेलन की कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई. नागपुर में शीतकालीन सत्र विधानसभा के नये सदस्यों के लिए अहम होगा. सर्दी की कड़ाके की ठंड में नागपुर का शीतकालीन सत्र हर साल हंगामेदार रहता है. सम्मेलन में प्रशासनिक कामकाज के साथ-साथ नेताओं से मुलाकात का अनुभव अलग होता है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Nagpur district with its 12 constituencies sent nine Mahayuti and three Maha Vikas Aghadi MLAs to the state legislature

Mon Nov 25 , 2024
Nagpur :-No poll pundit or the so called experts could predict the Mahayuti Tsunami that swept the state. The one-sided election results have caught them by surprise and analysis of the outcome is still underway. Most predictions of poll pundits went haywire in the district too. Lokmat Times here gives a constituency-wise break up of the district in an attempt […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!