नागपुर :- रेल प्रशासन ने दशहरे और दिवाली के साथ ही छठ त्योहार के लिए भी पूजा स्पेशल एसी ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सांतरागाछी के बीच ट्रेन 01107/01108 चलाने की घोषणा की गई है. ट्रेन 01107 को 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हर मंगलवार को एलटीटी से रवाना किया जायेगा. वहीं, ट्रेन 01108 को सांतरागाछी से 31 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच हर मंगलवार को ही परिचालित किया जायेगा. दोनों ट्रेनें नागपुर होकर रवाना की जायेंगी. ट्रेन 01107 बुधवार सुबह 10.15 बजे और ट्रेन 01108 सुबह 10.50 बजे नागपुर पहुंचेगी.
छठ पर चलेगी पूजा स्पेशल AC ट्रेन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com