नागपुर :- दिगंबर जैन समाज के दस दिवसीय पर्युषण पर्व का गुरुवार को समापन हुआ. पर्युषण पर्व त्याग, तपस्या, संयम, व्रत आराधना का पर्व हैं इस दौरान पूजन, भक्तामर महामंडल विधान, श्री सम्मेद शिखरजी महामंडल विधान, व्रत, अभिषेक, महाशांतिधारा में महिला पुरुष भक्तों के साथ बच्चों ने सहभाग लिया. इतवारी शहीद चौक स्थित श्री पार्श्व प्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर में जैन धर्म के चौदहवें तीर्थंकर अनंतनाथ भगवान का अभिषेक, महाशांतिधारा करने का सौभाग्य आनंद, संतोष, नितिन, अनुज नखाते को प्राप्त हुआ. जलाभिषेक प्रमोद राखे, केलाभिषेक राजकुमार सवाने, शर्कराभिषेक आनंदराव सवाने, घृताभिषेक मनीषा मोदी, दुग्धाभिषेक नितिन नखाते, दधिभिषेक खुशांक गडेकर, सर्वोषधि अभिषेक कुणाल पिंजरकर, नितिन नखाते, दिलीप राखे, मंगल आरती अजीत श्रावणे, चतुर्थ कलश वैभव भागवतकर, चंदनानुलेपन संजय उदापुरकर, पुष्पवृष्टि सुरेश महात्मे, पूर्ण कलश विनोद श्रावणे, अर्चना फल शरद मचाले ने संपन्न किया. अनंत चतुर्दशी दिन जैन बारहवें तीर्थंकर वासुपूज्य स्वामी को निर्वाण लाडू समर्पित किया गया. शुक्रवार को सुबह अभिषेक, महाशांतिधारा और पुण्याहवाचन सौधर्म इंद्र द्वारा संपन्न हुआ.
समारोह की सफलता के लिए अध्यक्ष दिलीप शिवनकर, महामंत्री दिलीप राखे, आनंदराव नखाते, प्रशांत मानेकर, सुधीर सिनगारे, प्रभाकर डाखोरे, विलास गिल्लरकर, ऋषभ आगरकर, मनीष पिंजरकर, दिनेश सावलकर आदि ने प्रयास किया.