– मुंबई में आयोजित, फ्लिपकार्ट ग्लैम अप फैस्ट में परिणीति चोपड़ा, काजल अग्रवाल, क्रिस्टल डी’सूज़ा और भुवन बाम समेत कई जानी-मानी हस्तियों और इंफ्लुएंसर्स की भागीदारी
– माइग्लैम, लॉरियाल, मेटा, बेन एंड कंपनी, सिक्स्थ सैंस वैंचर्स, आइडैम हाउस ऑफ ब्रैंड्स तथा मिनीमैलिस्ट जैसे दिग्गज ब्रैंड्स की भागीदारी
– ग्लैम अप सेल में 40+ टॉप ब्रैंड्स के भाग लेने की संभावना जो ब्यूटी और स्किनकेयर श्रेणियों में पेश करेंगे 50,000+ प्रोडक्ट्स
मुंबई :- भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने मुंबई में आज से शुरू हो चुके अपने ग्लैम अप फैस्ट से कई जानी-मानी हस्तियों, इंफ्लुएंसर्स, ब्रैंड्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को जोड़ा है। परिणीति चोपड़ा, काजल अग्रवाल, क्रिस्टल डी’सूज़ा और भुवन बाम समेत 300 से ज्यादा इंफ्लुएंसर्स ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और पर्पल कार्पेट पर वॉक की। इवेंट में काजल अग्रवाल ने ‘काजल’ और भुवन बाम ने ‘बीबी रेंज’ जारी कर इस पूरे आयोजन को और भी ग्लैमर से भर दिया। इवेंट में हुई पैनल चर्चाओं के जरिए भारत के ब्यूटी लैंडस्केप के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी साझा की गई।
इस ऑन-ग्राउंड इवेंट में टैक्नोलॉजी आधारित फीचर्स जैसे वर्चुअल ट्राइ ऑन और स्किन एनेलाइज़र को प्रदर्शित करने के लिए एक्सपीरिएंशियल ज़ोन्स बनाए गए थे। रोमांच और मौज-मस्ती से भरपूर ग्लैम अप फैस्ट में इंफ्लुएंसर्स की ऑन-ग्राउंड गतिविधियों जैसे कि मेकओवर बूथ में भागीदारी के लिए एक अलग ज़ोन बनाया गया था। साथ ही, कई जाने-माने इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स जैसे मोहित यादव – संस्थापक, मिनीमैलिस्ट, मेघना अप्पाराव, डायरेक्टर, ई-कॉमर्स, मेटा इंडिया, केतकी परांजपे – पार्टनर, सिक्सथ सैंस वैन्चर्स, रोहित शंकर – पार्टनर, बेन एंड कंपनी, हाएमे डेल वाए संसीरा – एसवीपी बिज़नेस डेवलपमेंट एंड पार्टनरशिप्स, मोडीफेस, लॉरियाल, डेविड थाइबॉड – जनरल मैनेजर कंज्यूमर एक्सपीरियेंसेज़, लॉरियाल इंडिया एवं सुखलीन अनेजा, सीईओ, आकाश आनंद – फाउंडर एवं सीईओ, आइडैम हाउस ऑफ ब्रैंड्स, गुड ग्लैम ग्रुप तथा फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ अधिकारीगण – संकल्प मेहरोत्रा, वाइस प्रेसीडेंट, फ्लिपकार्ट तथा भरत राम, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, यूज़र एक्विज़िशन एंड रिटेंशन ने इस दौरान अपने विचार साझा किए।
इस आयोजन के बारे में, कंचन मिश्रा, सीनियर डायरेक्टर, कंज्यूमेबल्स (एफएमसीजी), होम एंड जनरल मर्चेंडाइज़, फ्लिपकार्ट ने कहा, ”फ्लिपकार्ट में हम देशभर में सभी के लिए ब्यूटी को सुलभ बनाने के मिशन पर काम कर रहे हैं। हम कई तरह के प्रोडक्ट्स और नवीनतम रुझानों की पेशकश करते हुए ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान देते हैं। हमारी व्यापक पहुंच और ब्यूटी इंडस्ट्री की गहन जानकारी ने हमें ट्रैंड-सैवी ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद की है। मुंबई में फ्लिपकार्ट ग्लैम अप फैस्ट की सफलता देश में डिजिटल ब्यूटी रिटेल लैंडस्केप को नेतृत्व प्रदान करने की दिशा में हमारे अथक समर्पण को दर्शाती है। मार्केटप्लेस प्लेटफार्म के तौर पर, हम ग्राहकों, ब्रैंड्स, इंफ्लुएंसर्स और अन्य कई दिग्गजों को एकजुट कर टैक्नोलॉजी की मदद से अपने ग्राहकों को शानदार मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्लैम अप फैस्ट और ग्लैम अप सेल के आयोजन के साथ ही, हमें पूरा भरोसा है कि हम अपने पार्टनर ब्रैंड्स के सफर को और भी उल्लेखनीय बनाने में मददगार साबित होंगे।”
ग्लैम अप सेल आगामी 16 से 18 जून के दौरान फ्लिपकार्ट ऐप पर लाइव होगी और ग्राहकों के लिए क्येरेटेड कॉस्मेटिक्स, स्किनकेयर तथा अन्य कई तरह की पेशकश की जाएंगी। यह 40+ ब्रैंड्स को एकजुट करेगा और लाखों ग्राहकों के लिए कॉस्मेटिक्स, स्किनकेयर, तथा हेयर केयर समेत अन्य कई प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज उपलब्ध करायी जाएंगी। साथ ही, टैक्नोलॉजी आधारित नए फीचर्स जैसे कि वर्चुअल ट्राइ ऑन, स्किन एनेलाइज़र भी होंगे और देश भर के सभी सर्विस योग्य पिन कोडों तक डिलीवरी के लिए एक मजबूत सप्लाई चेन भी होगी। ग्लैम सेल के दौरान, ग्राहकों को माइग्लैम, सीक्रेट टैम्पटेशन, लॉरियाल, लैक्मे, मामाअर्थ, मिनीमैलिस्ट, द मैन कंपनी तथा यार्डले लंडन समेत अन्य कई प्रीमियम और D2C ब्रैंड्स आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध होंगी।