बीयर बार परमिट रूम पर 10 प्रतिशत वॅट लगाने का विरोध

– 16 नवंबर को संविधान चौक पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन, शीतकालीन सत्र में भव्य मोर्चा की तैयारी

नागपुर :- परमिट रूम व बीयर बारो पर राज्य सरकार द्वारा 10 प्रतिशत वॅट लगाने का विरोध करते हुए परमिट रूम धारकों ने इसे तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए 16 नवंबर को संविधान चौक पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है यह धरणा प्रदर्शन संगठन के अध्यक्ष राजीव जायसवाल के नेतृत्व में होगा । धरना प्रदर्शन के बाद जिला बार रेस्टोरेंट परमिटरूम असोशियशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपेंगे । जिसमें वॅट वापस लेने की मांग दोहराई जाएगी । यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने एक पत्र परिषद मेंदी | उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने उनकी मांगों पर यदि गंभीरता से विचार नहीं किया तो दिसंबर में नागपुर में होने वाले शीत सत्र अधिवेशनमें विधान भवन पर भव्य मोर्चा निकालकर सरकार के इस रवैया का विरोध किया जाएगा और सरकार पर निर्णय वापस लेने का दबाव बनाया जाएगा ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हेल्याची रंगरंगोटी करून डीजेच्या तालात बीडीपेठ परिसरात मिरवणूक

Wed Nov 15 , 2023
– बिडीपेठ परिसरात गाय गोधन नागपूर :- बिडीपेठ येथे खूप जुना हा सण एका काळा पासून सुरू आहे दिवाळी च्या दुसऱ्या दिवशी हा सण साजरा केला जातो. राकस मोहोला येथे क्रीष्णा चौधरी यांच्या कडून हेल्या ला रंग रंगोटी करून त्याला डीजे व शहनाई च्या लाईन बिडीपेठ, आशिर्वाद नगर, नवीन सुभेदार अश्या वस्तीतील मिरवणूक काढण्यात आली. त्यावेळी वस्तीतील सर्व लोक मोठ्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com