– 16 नवंबर को संविधान चौक पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन, शीतकालीन सत्र में भव्य मोर्चा की तैयारी
नागपुर :- परमिट रूम व बीयर बारो पर राज्य सरकार द्वारा 10 प्रतिशत वॅट लगाने का विरोध करते हुए परमिट रूम धारकों ने इसे तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए 16 नवंबर को संविधान चौक पर धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है यह धरणा प्रदर्शन संगठन के अध्यक्ष राजीव जायसवाल के नेतृत्व में होगा । धरना प्रदर्शन के बाद जिला बार रेस्टोरेंट परमिटरूम असोशियशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपेंगे । जिसमें वॅट वापस लेने की मांग दोहराई जाएगी । यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने एक पत्र परिषद मेंदी | उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने उनकी मांगों पर यदि गंभीरता से विचार नहीं किया तो दिसंबर में नागपुर में होने वाले शीत सत्र अधिवेशनमें विधान भवन पर भव्य मोर्चा निकालकर सरकार के इस रवैया का विरोध किया जाएगा और सरकार पर निर्णय वापस लेने का दबाव बनाया जाएगा ।