आशीष देशमुख ने एनसीपी पर बोला हमला, कहा- नागालैंड का असर महाराष्ट्र में पड़ेगा

नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) द्वारा नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीपीपी (NDPP) के साथ गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। एनसीपी के लिए इस निर्णय से राज्य की राजनीति गरमा गई है। पार्टी को उनके साथियों द्वारा लगातार निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस नेता आशीष देशमुख ने एनसीपी पर प्रहार किया है। देशमुख ने कहा कि, “एनसीपी के इस निर्णय का असर राज्य में भी जरूर पड़ेगा।”

देशमुख ने कहा, “एनसीपी को नगालैंड में कड़ा रुख अपनाना चाहिए था। क्योंकि उनकी भूमिका राजनीतिक स्थिति को प्रभावित करेगी। एनसीपी को लेकर राज्य में संशय की स्थिति पैदा हो गई है। नागालैंड में उनके सभी निर्वाचित विधायक सत्ता में गए। वहां वे विपक्षी पार्टी की जगह ले सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा करने के बजाय बीजेपी के साथ सत्ता में आने का फैसला किया. इसका असर महाराष्ट्र में जरूर पड़ेगा।”

ज्ञात हो कि, नागालैंड में भाजपा और उसके गठबंधन को सबसे ज्यादा 37 सीट मिला है। वहीं तीसरे नंबर पर एनसीपी रही जहां पार्टी को सात सीट मिली है। हालांकि, राज्य में विपक्ष रहित सरकार का गठन हुआ है। तमाम दलों और निर्दलीयों ने भाजपा गठबंधन को अपना समर्थन दिया है। जिसमें एनसीपी भी शामिल है।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com