OPENING CEREMONY OF PRESIDENT’S CUP 2.0 ‘CRICKET MANIA’

नागपुर :-दिल्ली पब्लिक स्कूल कामठी रोड, नागपुर में पिछले साल की तरह इस साल भी प्रेसीडेंट क्रिकेट कप मानिया 2023 का भव्य आयोजन किया गया है I जिसमें नागपुर के विभिन्न स्कूल की टीमों ने हिस्सा लेने के लिए अपना नामांकन कराया है I आज के उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि वी.सी. ए. क्रिकेट एसोसिएशन संघ के अंडर 14 और अंडर 16 के चयनकर्ता विवेक नायडू थे जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक बार की असफलता से घबराना नहीं चाहिए I

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें पर्याप्त अवसर हैं I स्कूल की प्रधानाचार्या  रितु शर्मा ने कहा कि भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं है बल्कि एक जुनून है I खेल शुरू होने से पहले स्कूल के छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया I आज के उद्घाटन मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल लावा और मेरी पॉसपिंस एकेडमी नागपुर आमने सामने हैं जिसमें मेरी पॉसपिंस एकेडमी नागपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने कानिर्णय लिया I लावा के बल्लेबाजों ने सधी बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए थे I दिल्ली पब्लिक स्कूल लावा के बल्लेबाजों ने निर्धारित 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए I निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने के लिए मेरी पॉसपिंस एकेडमी के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की मैच के दौरान चौके और चक्के भी लगाए एक समय ऐसा लग रहा था कि मेरी पॉसपिंस एकेडमी जीत के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी परंतु अंतिम ओवर में 7
रन भी नहीं बना पाए इस तरह से दिल्ली पब्लिक स्कूल लावा को जीत का सौभाग्य मिला हालाँकि दिल्ली पब्लिक स्कूल लावा के क्षेत्ररक्षकों द्वारा खराब फील्डिंग नजारा भी दिखाई दिया I

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ओबीसींच्या नेतृत्वात राष्ट्रीय पॉलिटब्युरो तयार करणार - हेमंत पाटील

Tue Feb 14 , 2023
बहुजनांसाठी राष्ट्रीय ओबीसी जनसंघाचा विशेष प्रयत्न मुंबई :- देशात सर्वाधिक लोकसंख्या असलेल्या इतर मागासवर्गीयांच्या (ओबीसी) नेतृत्वात वंचित, शोषित, पीडित आणि उपेक्षितांना राजकीय विचारपीठ उपलब्ध करून देण्यासाठी राष्ट्रीय पॉलिटब्युरो तयार केला जाणार आहे. अनुसूचित जाती आणि अनुसूचित जमातीतील नेत्यांना एकत्रित करून ही राजकीय चळवळ उभारण्यात येईल, असे इंडिया अगेन्स्ट करप्शन (आयएसी) आणि राष्ट्रीय ओबीसी जनसंघाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटील यांनी मंगळवारी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!