तालुका मे ६, ९, और १० जनवरी को २१ ग्रामपचायत के सदस्य बनाएंगे उपसरपंच

पारशिवनी :- तालुका में हाल ही में हुए ग्राम पंचायतों के चुनाव में २१ ग्राम पंचायत में गांव का मुखिया के रूप में मतदाताओं ने सरपंच व ग्राम पचायत सदस्य निर्वाचित कर दिए हैं . वहीं अब उप सरपंचों का चुनाव विभागों मे यानी शुक्रवार ६ जनवरी , सोमवार ९ जनवरी. और मंगलवार १० जनवरी सभी २१ ग्राम पंचायतो मे उपसरपंच को चयन होगा . इसमें भी सदस्यों के संख्याबल पर यानी ग्राम पंचायत सदस्य उप सरपंच का निर्वाचन करेंगे . इसी तरह किसी को दिए गए आश्वासन अनुसार उप सरपंच बनाएंगे . ग्राम पंचायत के चुनाव यह पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़े नहीं जाते हैं फिर भी कार्यकर्ता कौन सी पार्टी के अधिक हैं . उस पर ग्राम पंचायत का कब्जा किया जाता है . ग्राम सरपंच पद पर २१ सरपंचो मे से १४ महिलाओं ने कब्जा जमाया है तो मात्र ७ ग्राम पंचायतो मे पुरुष सरपंच निर्वाचित हुये. जिससे उन ग्राम पंचायत में पुरुष उप सरपंच को अवसर मिलेगा . ऐसा भी कहा जा रहा है .सदस्य संख्याबल जिसका अधिक है उसी का उप सरपंच होगा .

इस समीकरण को पक्का समझा जा रहा है २१ ग्राम पंचायतो के चुनाव मे राजनिती पार्टीयो ने अपना हक जताया उनमे जिनमे काग्रेस ने ११ भाजपा ने ५ , शिवसेना ३ रांका१ तथा अपक्ष १ ग्राम पंचायत मे अपना अपना दावा किया है . इस चुनाव के बाद मतदाताओं को दिए आश्वासनों पर ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा .

मतदाताओं का विश्वास सार्थक करने की चुनौती तालुका में नवसिखित उम्मीदवारों को मतदाताओं ने अवसर दिया है . जिससे उन्हें अब अपनी कार्य प्रणाली सिद्ध कर मतदाताओं का विश्वास सार्थक करने की चुनौती है . हमने हमारा काम किया , अब अपनी जिम्मेदारी पूर्ण करें ऐसी अपेक्षा सरपंचों से की जा रही है . अन्यथा आगामी 5 वर्ष बाद सरपंच , उप सरपंच व ग्राम पंचायत सदस्यों को कसौटी पर तोलने का मौका मतदाताओं का रहेगा तालुका के अनेक इच्छुकों ने सरपंच पद का सपना देखा था . लेकिन शासन ने सरपंच का चयन सीधे जनता से करने का निर्णय लिया जिससे अनेक लोगों का सपना टूट गया है . सरपंच के बाद महत्वपूर्ण पद उप सरपंच का है जिससे अनेक लोग अब उप सरपंच पद के लिए फील्डिंग लगा रहे हैं वहीं सरपंच पद का सपना देखने वालों को अब उप सरपंच पद पर समाधान मानना पड़ेगा.

पारशिवनी के तालुका निर्वाचन अधिकारी तथा तहसिलदार ने संवाददाता को जानकारी देते हुये बताया की उपसरपंच के चुनाव तिन विभागो मे होगे

जिनमे (१) ग्राम पंचायत टेकाडी( को ख), करंभाड, निलज, वाघोडा, खडाळा( मरियम), खंडाळा( डुमरी) की ग्राम पचायतो के उपसरपंच का चुनाव शुक्रवार ६ जनवरी को होगे

दुसरे विभाग (२) के अंतर्गत गोडेगाव , पालोरा , नयाकुंड, नांदगाव, डुमरी कला , तथा पारडी ग्राम पचायतो को उपसरपंच के चुनाव सोमवार दिनांक ९ जनवरी को होने वाले है और

(३) तिसरे विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत दहेगाव( जोशी), साटक , मेहंदी , जुनीकामठी , तामसवाडी , सालई( माहुली), तथा सालई ( मोकासा) ग्राम पंचायतो मे दिनांक १० जनवरी मंगलवार को उपसरपंच के चुनाव होने की जानकारी चुनाव अधिकारी तहसिलदार प्रशांत सांगळे ने दि.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कन्हान में शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह शुरू 

Tue Jan 3 , 2023
कन्हान :- मनुष्य अपने दुःखों का कारण जाहर खोजता है। जबकि यदि वो अपने भीतर झांके तो उसे पता चलेगा कि वो स्वयं ही अपने दुःखों का सबसे बड़ा कारण है। अपने दैनिक आचरण में अहम नहीं, बल्कि समर्पण अति आवश्यक है, इसके सहारे ही वो अपने जीवन को सफल बना सकता है। तिल संकष्ट चतुर्थी महोत्सव पर श्री गणेश […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com