केईएम नर्स वेलफेयर सोसायटी का वार्षिक स्नेह सम्मेलन
मुंबई – आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों के साथ-साथ एक सहयोगी के रूप में उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए नर्सिंग समुदाय का आभार व्यक्त किया जिसके चलते जिससे नागरिकों को राहत मिली। ऐसी नर्सों को न्याय दिलाने के लिए समाज को हर स्तर पर पहल करने की जरूरत है।
केईएम नर्स वेलफेयर सोसायटी 2022 की कार्यकारिणी ने केईएम नर्स भवन के परिसर में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया था। मुख्य अतिथि के रूप में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने नर्स के काम के प्रति सम्मान व्यक्त किया और कहा कि वह भविष्य में उन्हें आनेवाली समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाएंगे और उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे। रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर ने केईएम की नर्स की मदद से जरूरतमंद मरीजों की मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया।
वार्षिक स्नेह संमेलन में मेट्रन प्रतिमा नाईक, सिस्टर इंचार्ज मेघना गांगुर्डे, असिस्टंट मेट्रन लता कांबले, सिस्टर इन्चार्ज रिध्दी राणे, वाॅर्ड असिस्टंट रविंद्र वरखडे, सिस्टर ट्यूटर ज्योत्सना जाधव, सिस्टर इन्चार्ज श्वेता परब, निलीमा शिंदे, स्टाफ नर्स श्रुती गमरे, सायली माने, स्नेहा पाटील, प्रज्ञा देसक एवं अन्य सहयोगी नर्स उपस्थित थे। मेट्रन प्रतिमा नाईक ने अनिल गलगली व विनोद साडविलकर को स्मृतीचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अधिकांश ने नर्सों ने नृत्य, गाना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया था।