– पारडी के मुस्लिम समाज में नितिन गडकरी को लेकर दिखा भारी उत्साह
नागपुर :- आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी को लेकर मुस्लिम समाज में दिख रहे भारी उत्साह को देखते है हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन एवं मुस्लिम समाज के वरिष्ठ प्यारे खान के मार्गदर्शन में पारडी कब्रिस्तान मस्जिद परिसर में अहम बैठक आयोजित हुई । इसमें स्थानीय मुस्लिम समाज के नागरिकों ने अपनी समस्याओं के रखते हुए नितिन गडकरी को अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया. इस दौरान लोगों के गडकरी पर विश्वास का भारी उत्साह दिखा ।
इस अवसर पर प्यारे खान ने कहा कि नितिन गडकरी कभी जाति और धर्म की बात नहीं करते ह, बल्कि सभी के लिए काम को प्राथमिकता देते है. उनकी छवि सभी के दिलों में राज करने वाली है. मुस्लिम समाज भी उनसे प्रभावित है । प्यारे खान ने कहा कि मुस्लिम समाज ने जिन दलों पर भरोसा किया है वर्षों से, उन्होंने आज तक हमारे समाज को कुछ नहीं दिया है । हमारा समाज आज भी शिक्षा से लेकर आर्थिक और सामाजिक विकास में अत्यंत पिछड़ा है. खुद को सेकुलर कहने वाले यह दल अब फिर से मुसलमानों को धर्म और विचारों के नाम पर डराने लग गए है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार से मुस्लिम समान के भीतर गडकरी को वोट करने का माहौल बना है, उससे यह राजनीतिक दल बेचैन हो गए है । लेकिन इस बार मुस्लिम समाज सिर्फ नितिन गडकरी पर ही वोट के रूप में अपना भरोसा दिखाएगा. प्यारे खान ने कहा कि यह उनकी गारंटी है, लिखकर रख लो….नागपुर के मुसलमानों का नितिन गडकरी पर यह भरोसा पूरे देश की राजनीति में एक नया संदेश देगा. इस दौरान बैठक में वसीम, साजिद, फैसल रंगूनवाला, फिरोज खान आदि उपस्थित थे ।