सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
राजन महाराज द्वारा प्रारंभ हुए राम कथा की हुई समाप्ती
आखरी दिन हवन तथा भव्य महावसाद का हुआ वितरन, आदर्श समिती द्वारा आयोजित
वाडी :-आदर्श सेवा समिती द्वारा वाडी मे 16 से 25 दिसम्बर तक श्री राम कथा का प्रारंभ हुआ था၊ खडगाव मार्ग स्थित काली माता मंदिर,नागराज मैदान पर भव्य व आकर्षक पेंडॉल मे प्रतिदिन दोपहर गुरुदेव राजन महाराज अपने अमोघ वाणी से सुमधुर संगीत के माध्यम से श्री राम कथा जीवनचरित्र से सम्बधित विविध घटनाओ का वर्णन सुना रहे है.जिसे सूनने हेतू वाडी ,नागपूर सह अन्य जिलो से भी भक्त गण उपस्थित हो रहे है.
यह दस दिवसीय कार्यक्रम में भरपूर मात्रा में भक्तगण उपस्थित रहें၊हर रोज पूरा पैंढोल भक्तो से भर जाता था၊रविवार को बडे पैमाने में हवन कराया गया၊ भक्तो के लिए दिन भर महाप्रसाद का आयोजन किया गया था၊
इस राम कथा को आदर्श सेवा समिति के पदाधिकारी सुनील पांडे, डॉ बृजेश मिश्रा, नरेन्द्र मिश्रा, कैलाश शर्मा, भास्कर मिश्रा, प्रवेश राहंगडाले, डॉ पीयूष पोद्दार, भूषण पंचकोड़े, पंजाब राव चोपड़े, पंकज मिश्रा जितेश मिश्रा, योगेश चौबे, राजेश द्विवेदी, नमोनाथ महेंद्र गुप्ता, महेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, रंजीत तिवारी, सोनू मिश्रा, पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी सुनील तिवारी, मोहन पाठक, अनिल मिश्रा के क्रियाशीलता से आयोजित इस कथा समारोह मे सभी आवश्यक सुविधाये भकतो के लिये उपलब्ध की गई थी.आदर्श सेवा समिती के अनुसार सभी ने उत्तम सहयोग प्राप्त किया၊