– NewsToday 24×7 की सतर्कता पर NHAI VIGILANCE SQUAD ने की कार्रवाई
नागपूर :- छिंदवाड़ा रोड पर स्थित EDEN GARDEN HOTEL के समीप NHAI की SERVICE ROAD की खुदाई पिछले 2 दिन से शुरू थी.इस सन्दर्भ में ‘NewsToday24x7′ के प्रतिनिधि ने जानकारी ली तो पता चला कि ट्रंक लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही. जबकि अमूमन खुदाई कार्य सड़क किनारे ड्रेन लाइन के बाद किनारे-किनारे से किया जाता हैं.
जब इस सम्बन्ध में NHAI VIGILANCE SQUAD से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जानकारी देने के बजाय मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत SPOT पर गए.NHAI VIGILANCE SQUAD का नेतृत्व कर रहे RAO ने तत्काल काम बंद करवाया।लेकिन क्या कार्रवाई की गई,उसकी जानकारी नहीं दी गई,आसपास के नागरिकों के अनुसार समझौता करने का प्रयास कर रहे थे खुदाई करवाने वाले ठेकेदार समूह।अगर समझौता हो गया तो सर्विस रोड के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन नहीं निकाली जाएगी।
घटनास्थल पर मिली जानकारी के हिसाब से रेलवे क्रासिंग के पास से लगभग 50 मीटर सर्विस रोड की खुदाई कर उसके नीचे ट्रंक लाइन बिछा दी गई हैं.
उल्लेखनीय यह है कि ‘NewsToday24x7‘ ने NHAI VIGILANCE SQUAD को यह भी जानकारी दी कि सर्विस रोड जहाँ TURN ले रहा अर्थात रेलवे पटरी के निकट वहीं सड़क को घेर एक गौशाला चल रही,जिसमें करीबन रोड और रोड किनारे का बड़ा हिस्सा पर कब्ज़ा कर रखा हैं,इस सम्बन्ध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना,कई सवाल खड़ा कर रहा है,क्यूंकि आसपास के क्षेत्र बदबूदार तो हो रहे, आवाजाही करने वालों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं.