खुलेआम NHAI की SERVICE ROAD की खुदाई करते धरे गए 

– NewsToday 24×7 की सतर्कता पर NHAI VIGILANCE SQUAD ने की कार्रवाई 

नागपूर :- छिंदवाड़ा रोड पर स्थित EDEN GARDEN HOTEL के समीप NHAI की SERVICE ROAD की खुदाई पिछले 2 दिन से शुरू थी.इस सन्दर्भ में ‘NewsToday24x7′ के प्रतिनिधि ने जानकारी ली तो पता चला कि ट्रंक लाइन बिछाने के लिए खुदाई की जा रही. जबकि अमूमन खुदाई कार्य सड़क किनारे ड्रेन लाइन के बाद किनारे-किनारे से किया जाता हैं.

जब इस सम्बन्ध में NHAI VIGILANCE SQUAD से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जानकारी देने के बजाय मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत SPOT पर गए.NHAI VIGILANCE SQUAD का नेतृत्व कर रहे RAO ने तत्काल काम बंद करवाया।लेकिन क्या कार्रवाई की गई,उसकी जानकारी नहीं दी गई,आसपास के नागरिकों के अनुसार समझौता करने का प्रयास कर रहे थे खुदाई करवाने वाले ठेकेदार समूह।अगर समझौता हो गया तो सर्विस रोड के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन नहीं निकाली जाएगी।

घटनास्थल पर मिली जानकारी के हिसाब से रेलवे क्रासिंग के पास से लगभग 50 मीटर सर्विस रोड की खुदाई कर उसके नीचे ट्रंक लाइन बिछा दी गई हैं.

उल्लेखनीय यह है कि ‘NewsToday24x7‘ ने NHAI VIGILANCE SQUAD को यह भी जानकारी दी कि सर्विस रोड जहाँ TURN ले रहा अर्थात रेलवे पटरी के निकट वहीं सड़क को घेर एक गौशाला चल रही,जिसमें करीबन रोड और रोड किनारे का बड़ा हिस्सा पर कब्ज़ा कर रखा हैं,इस सम्बन्ध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना,कई सवाल खड़ा कर रहा है,क्यूंकि आसपास के क्षेत्र बदबूदार तो हो रहे, आवाजाही करने वालों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

औषधीनिर्माणशास्त्र विभागात 'स्वच्छताही सेवा' उपक्रम

Sat Oct 7 , 2023
– स्वच्छ व हिरवेगार परिसरासाठी शिक्षक- विद्यार्थ्यांनी केली साफसफाई नागपूर :- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठाच्या औषधी निर्माणशास्त्र विभागात रविवार, दिनांक १ आक्टोंबर २०२३ रोजी ‘स्वच्छताही सेवा’ उपक्रम राबविण्यात आला. या कार्यक्रमात प्राध्यापक, कर्मचारी आणि उत्साही विद्यार्थी यांनी एकत्र येत स्वच्छता आणि पर्यावरण विषयक जागरुकतेची बांधिलकी दर्शवली. या उपक्रम अंतर्गत औषधी निर्माणशास्त्र विभाग परिसर स्वच्छ करण्यात आला.https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 शैक्षणिक उत्कृष्टतेच्या समर्पणासाठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com