सुजोक दिवस के अवसर पर निशुल्क सुजोक थेरेपी 16 से 19 तक

नागपुर :-  सुजोक दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल सुजोक एसोसिएशन एवं महामेट्रो के संयुक्त तत्वाधान में 16 से 19 मार्च तक निशुल्क सुजोक थेरेपी कॅम्प का आयोजन सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया है ।

सामान्य से असाहय बीमारियों का निदान एवं उपचार सुजोक थेरेपी के माध्यम से किया जाएगा | जिसका लाभ उठाने की अपील संगठन सचिव धवल पाठक ने की है ।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com