हाईकोर्ट का नया रोस्टर आज से

नागपुर :- बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच का रोस्टर सोमवार 1 अप्रैल से बदल दिया गया है. नागपुर पीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश नितिन सांबरे और न्यायमूर्ति अभय मंत्री सभी जनहित याचिकाओं की सुनवाई कर रहे हैं। साथ ही, दोनों न्यायाधीश उसी वर्ष की सिविल रिट याचिकाओं, नागपुर पीठ के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सिविल याचिकाओं, वाणिज्यिक अदालत की अपीलों पर भी गौर करेंगे।

न्यायमूर्ति विनय जोशी और न्यायमूर्ति वृषाली जोशी के पास आपराधिक अपील, आपराधिक रिट याचिका, प्रथम अपील, पारिवारिक न्यायालय अपील, अवमानना अपील पर अधिकार क्षेत्र होगा। इसके अलावा, न्यायमूर्ति अविनाश घरोटे और न्यायमूर्ति मुकुलिका खाबीकर के पास विषम वर्ष की सिविल रिट याचिकाएं, सभी रिट याचिकाएं, अपील, प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क मामले, पत्र पेटेंट अपील, अन्य सिविल मामले होंगे। न्यायमूर्ति अनिल किलोर सभी सिविल रिट याचिकाओं को संभालते हैं जबकि न्यायमूर्ति जी. एक। एसएएनपी में पहली अपीलें (मैकटेट अपीलों को छोड़कर), सम वर्षों की दूसरी अपीलें होंगी। इसके अलावा, न्यायमूर्ति अनिल पानसरे के पास विषम वर्षों की दूसरी अपीलें, सिविल मामले, वाहन दुर्घटनाओं से संबंधित दावों की पहली अपील, अपील आदेश होंगे। इस बीच, न्यायमूर्ति उर्मिला जोशी के पास नियमित जमानत और गिरफ्तारी से पहले की जमानत, सजा और रिहाई के खिलाफ सभी आपराधिक अपील, आरोपी की जमानत से संबंधित अपील, रिहाई के खिलाफ सभी आपराधिक अपील और आपराधिक मामले होंगे। न्यायमूर्ति महेंद्र चांदवानी सीआरपीसी 407 के तहत आपराधिक आवेदन, आपराधिक पुनरीक्षण आवेदन, सजा और रिहाई से संबंधित सभी आपराधिक अपील, जेल में बंद अभियुक्तों की संबंधित अपील, नागरिक पुनरीक्षण आवेदन और सुनवाई करते हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गडकरींच्या लोकसंवाद यात्रेला पश्चिम नागपुरात उदंड प्रतिसाद !

Mon Apr 1 , 2024
– हजारोंच्या संख्येने कार्यकर्त्यांचा सहभाग – बाईक रॅलीने वाढवला उत्साह नागपूर :- केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री ना.नितीन गडकरी यांच्या लोकसंवाद यात्रेला पश्चिम नागपुरात उदंड प्रतिसाद लाभला. यात्रेमध्ये हजारो कार्यकर्त्यांनी उत्स्फूर्त सहभाग घेतला. प्रचार रथासोबत कुणी दुचाकीवर तर कुणी पदयात्रा करीत उत्साह निर्माण केला. जुना दाभा हनुमान मंदिर येथून पश्चिम नागपूरची लोकसंवाद यात्रा सुरू झाली. सुरुवातीला हनुमान मंदिरात ना. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com