नक्सलियों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामुग्री पहुंचानेे वाले नक्सल समर्थक गिरोह का पर्दाफाश

-सतीश कुमार, गडचिरोली

गडचिरोली –  दि. 19/02/2022 को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर अनुमंडल जिमलगट्टा के उप पोलीस स्टेशन दामरंचा क्षेत्र के ग्राम भंगारामपेठा में पुलीस उपनिरीक्षक सचिन घोडके के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन की टीम और क्युआरटी टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान तेंलगनासें दामरंचा रास्ते छत्तीसगढ़ में जानेवाले 04 नक्षल समर्थक के गिरोह सें 10 Cordex वायर के बंडल कुल 3500 मीटर लंबाई के और आदि नक्षल सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

नक्सलियों को सामुग्री पहुंचानेवाले व्यक्तीयों के नाम 1) राजु गोपाल सल्ला उम्र 31 साल रा. आसिफनगर, एनटीआर कॉलनी, जि. करीमनगर (तेलंगणा), 2) काशिनाथ ऊर्फ रवि मुल्ला गावडे उम्र 24 साल रा. भंगारामपेठा त. अहेरी, 3) साधु लच्चा तलांडी उम्र 30 साल रा. भंगारामपेठा त. अहेरी, 4) मोम्मद कासिम शादुल्ला रा. आसिफनगर, एनटीआर कॉलनी, जि. करीमनगर (तेलंगणा), 5) छोटु ऊर्फ सिनु मुल्ला गावडे रा. भंगारामपेठा त. अहेरी जि. गडचिरोली इस तरह है। इसमे सें 04 आरोपियों को जवानों ने पकड़ लिया है। 1 आरोपी ग्राम भंगारामपेठा निवासी छोटु ऊर्फ सिनु मुल्ला गावडे फरार है। गढ़चिरौली पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी है।
गढ़चिरौली जिले में नक्सली हिंसा को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल करते है।नक्सल समर्थक के पास सें जप्त Cordex वायर का इस्तेमाल नक्सली बनावटी Barrel Grenade Launchers, Hand Grenade , BOMB , और IEDS बनाने के लिए व्यापक रुप से किया जाता है। टिसीओसी सप्ताह के दौरान नक्सलियों द्वारा विस्फोटकों का बडे पैमाने पर इस्तेमाल किया जानेवाला था।
यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे (अभियान), अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक समीर शेख (प्रशासन), साथ ही अनुमंडल पुलिस अधिकारी जिमलगट्टा सुजीतकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी दामरंचा के पुलिस उपनिरीक्षक सचिन घोडके इनके नेतृत्व में कि गई।
इस सफल कारवाई के चलते पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने अभियान में शामिल जवानों की तारीफ की साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष के रूप सें नक्सलियों की मदद करने वाले नक्सली समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

"I am happy with what I got in life, but what about my players ?” : Ravindra Tong

Sun Feb 20 , 2022
Nagpur – On the republic day of this year, athletics coach Ravindra Tong was felicitated with District Sports Award by Guardian Minister. Among the numerous awardees from diverse walks of life, Tong distinctly might gone unnoticed by many. Because of his police uniform, many might have believed that he is one of those policemen who were felicitated for their service […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com