पांढुरना :- नौतपा जैसी भीषण गर्मी में जहा प्रतिवर्ष 40-45 डिग्री तक तापमान हो जाता हैए जिसमे लंबी दूरी सफर करले वाले व्यक्ति को कोई आकर ठंडा पानी पिला दे तो प्यासे की आत्मा से दुआ निकलती है। प्यास तो प्यास होती है यह न तो अमीरी देखती है ना गरीबी हर किसी को प्यास लगती हैए अभी नौतपा में किसी राहगीर ठंडा पानी मिल जाये उसकी तलाश जारी रहती है। ऐसा ही पांढुरना क्षेत्र का रेलवे स्टेशन है जहाँ लंबी दूरी की ट्रेनों से भारत वासी सफर करते हैए जहा नगर के नीलेश मन्ने द्वारा ब्रम्हलीन मोहन महाराज अंजनसिंगकर की भक्ति से प्रेरित होकर 10 वर्षों से लगातार नौतपा जैसी भीषण गर्मी में पूरे नौं दिनों तक पांढुरना रेलवेस्टेशन पर रुकने वाली प्रत्येक ट्रेक में सफर कर रहे यात्रियों को स्वयम के खर्च से शीतल पानी उपलब्ध करवाते आ रहे है। पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनों में सवार रेल यात्रियों को एक युवा खुद के खर्चे से निःशुल्क पानी पिला रहा है।
इस अभियान नगर के कई युवा और बुजुर्ग भी उसकी मदद कर रहे है। नगर के गुरुदेव वार्ड निवासी नीलेश पिता विठोबा ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से नौतपा के 9 दिनों में प्रतिवर्ष रेल यात्रियों को खुद के खर्चे से पानी पिला रहे है। इस पुण्य काम में नगर के लोग उसका साथ देते हैं। वह प्रतिदिन 100 केन ठंडा पानी खरीदकर रेल यात्रियों की प्यास बुझा रहे है। ऐसे शुरू किया अभियान नीलेश बताते हैं की एक बार जबलपुर से वह ट्रेन से पांढुर्णा आ रहे थे।
इस दौरान उन्हें प्यास लगी तो नीलेश ने अपनी बाजू की सीट में बैठे एक रेल यात्री से पानी मांगा। उन्होंने पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पहुंचकर पानी की बोतल खरीदकर देने की मांगा। उन्होंने पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पहुंचकर पानी की बोतल खरीदकर देने की बात कही लेकिन स्टेशन पहुंचने पर पानी नहीं मिलने पर वह उस युवक को पानी नही पिला सका। तब से नीलेश ने रेल यात्रियों को निःशुल्क शुल्क पानी पिलाने का सोचकर वर्ष 2014 से पानी पिलाओ अभियान शुरू किया। 12 ट्रेनों के यात्रियों को पिलाते है पानी नीलेश पांढुरना रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अप और डाउन लाइन की 12 ट्रेन के यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाते है। वह स्टेशन से निकलने वाली जीटी एक्सप्रेस गोंडवाना एक्सप्रेस दक्षिण एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन जयपुर मैसूर एक्सप्रेस चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस नागपुर अजमेर ट्रेन और अहिल्या नगरी सुपर फास्ट ट्रेन के यात्रियों को पानी पिला रहे है। आजीवन जारी रहेगा अभियान नीलेश के मुताबिक वह और उनकी पूरी टीम 2014 से गर्मी के नौतपा के पूरे 9 दिनों में हर दिन पानी पिलाकर रेल यात्रियों की प्यास बुझा रहे है। अभियान को मंगलवार को 10 साल का वक्त बीत चुका है। यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।