नागपूर :-आज सीबीआई के प्रकरण में जमानत होते ही राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के निवास स्थान पर जश्न मनाया गया कार्यकर्ताओ ने फटाके फोड़कर,ढोल तासे बजाकर मिठाईयां बाटी गयी राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि षड्यंत्र करके अनिल देशमुख को झूठे केस में फसाया गया था हमे मा न्यायालय से उम्मीद थी और मा न्यायालय ने आज जमानत दी है इसलिए जल्लोष किया है इस अवसर पर जावेद हबीब,राकांपा शहर प्रवक्ता संतोष सिंह, नूतन रेवतकर, अनिल बोकडे,रिज़वान अंसारी,सुमित बोड़खे पाटिल,विश्वजीत सिंह सावडिया,संजय तिवारी, नागेश देधमुठे, अमित श्रीवास्तव, अमोल पारपल्लीवार,प्रवीण पाटिल,विजय गावंडे,सय्यद सुफियान,प्रणव म्हैसेकर, उमेश पाटणकर,अज़हर पटेल,तौसीफ शेख,राकेश बोरिकर, तुषार कोल्हे,आशीष पुंड, दिनेश सालवे,सोनू गोयल,कुणाल राऊत, तन्मय फुले,चेतन खिंची,अक्षय ढोरे पाटिल मयूर बोड़खे पाटिल,रितेश खडसे पाटिल,सुमित भसिने,आयुष लोनारे,प्रशांत भसिने, आकाश चिमणकर आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
अनिल देशमुख की जमानत पर राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस नागपुर ने किया जल्लोष
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com