नागपूर :- नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन के महामंत्री वेणु पी नायर के नियोजन पर मध्य रेल की जोनल अध्यक्ष कामाक्षी बागलवाडीकर ने नागपुर के दो दिवसीय दौरे में नागपुर-अजनी में रेल कर्मचारियों से जनसंपर्क कर संवाद किया नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन के 100 वर्षों के इतिहास,उपलब्धि,किये गए कार्य व आनेवाले समय मे रेल कर्मचारियों के हितों के लिए गए निर्णय के बारे में अवगत कराया,अपने संबोधन में अध्यक्षा ने बताया ऑल इंडिया रेल्वेमेन्स फेडरेशन की स्थापना 1924 में की गई देश की आज़ादी के पहले बने इस संगठन ने 1947 तक कर्मचारियों के वेतन में संशोधन, अवकाश नियमो का निर्धारण, महंगाई भत्ता,वेतन आयोग,कार्य के घंटे की नीति बनाकर कर्मचारी हित में यह सुविधा सरकार से ली व अनेक कर्मचारियों की रेल सेवा से छटनी रोकने का कार्य किया,देश की आज़ादी के बाद कर्मचारी हितों के लिये प्रशासन व सरकार से निर्धारित समय पर बातचीत का अधिकार प्राप्त कर स्थाई वार्ता तंत्र बनाया गया जिसमे कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन व अन्य लाभ प्राप्त हुए, 1974 में ऑल इंडिया रेल्वेमेन्स फेडरेशन-नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन के आव्हान पर कर्मचारी हितों की रक्षा व अन्य मांगों के लिये राष्ट्रव्यापी रेल हड़ताल की गई जिसे असफल करने के लिए सरकार की मित्र यूनियन ने भरपूर प्रयास किये ,इस हड़ताल के बाद रेल कर्मचारियों को सालाना बोनस मिलना शुरू हुआ, आनेवाले समय मे यूनियन का संकल्प है रिक्त पदों की भर्ती,रेलवे का निगमीकरण- निजीकरण होने से रोकना,कर्मचारियों को आठवा वेतन आयोग का लाभ दिलाना व कर्मचारियों के कार्यस्थल पर बेहतरीन सुविधा दिलाना है,इस समय यह आव्हान किया कि अनेवाले समय मे लाल झंडे की यूनियन के हाथ मजबूत करें,जनसंपर्क में स्वाति म्हात्रे सहायक महासचिव,ममता राव, एस के झा,मनोज चौथानी, नरेंद्र धनफोले, आसिफ अली, बिपिन पाटिल,देबाशीष भट्टाचार्य, संजय भोयर,मनोज गायकवाड़,अजय चौहान, विजय पिल्ले,मारोती गुजर,इमरान खान,मो मुजाहिद,श्रद्धा देशपांडे, माधुरी चौधरी,स्नेहलता साखरे एवं ई वी राव ने कर्मचारियों से जनसंपर्क व संवाद किया जिसमे सभी कर्मचारियों ने नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन का साथ देने का आश्वासन दिया।
नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन की अध्यक्ष का नागपुर में जनसंपर्क
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com