कलमेश्वर :- वैन परिक्षेत्र कार्यालय परमेश्वर की ओर से पक्षी सप्ताह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था वैन परीक्षण अंतर्गत आने वाले घोरपड रिठी मैं पक्षी निरीक्षण सप्ताह मनाने के लिए उपवन संरक्षक नागपुर भारत सिंह हाडा के मार्गदर्शन में सहायक वैन संरक्षक प्रज्योत पालवे ने कलमेश्वर कार्टून वैन परिक्षेत्र के सभी वैन अधिकारी कर्मचारी को गवर्नमेंट घोरपड में एकत्र किया था इस दौरान वैन अधिकारियों ने अपने अपने तरीके से विभिन्न सोचता स्कूलों के शिक्षक वी स्थानीय नागरिकों को पक्षियों का महत्व बता कर मनाने की निर्देश दिए।
मानव वन्य जीव रक्षक नागपुर अजिंक्य भटकर ने पक्षी सप्ताह मानते हुए विद्यार्थियों को समर्थन के लिए कौन से मुद्दे रखने इसके बारे में मार्गदर्शन किया उसमें पक्षी निरीक्षण संवर्धन खतरा महत्व इस बारे में चर्चा की इस दौरान भटकर ने परिसर के तालाब के किनारे प्रातः भोर में पक्षियों का परिचय कर दिया इस अवसर पर वैन विभाग के करीब अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। शिक्षा सामाजिक क्षेत्र के नागरिक रुचि रखने वाले फोटोग्राफर महाविद्यालय विद्यार्थियों ने पक्षी निरीक्षण का लुक उठाया इसके बाद गाने जंगलों से सभी वैन कर्मचारी वैन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापघाते, अर्चना नौकर का विजय भागरे ने अपनी टीम सहित प्राकृतिक भ्रमण किया मानव वन्यजीव रक्षक उधम सिंह यादव ने उनके वन्य प्राणियों के कदमों के बारे में मार्गदर्शन किया सप्ताह पर वृक्षारोपण भी किया गया इस अवसर पर नितिन जोशी साधना यादव आदित्य वैरागडे रजत बावनकरने कार्यक्रम सफल करने के लिए योगदान दिया।
वैन विभाग द्वारा कलमेश्वर रेंज के वनरक्षक पाटिल ने आभार प्रदर्शन किया इस दौरान वैन परिक्षेत्र कार्यालय कलमेश्वर में अंतर्गत 7 नवंबर को gurevada प्रकल्प घटक क्रमांक एक में पक्षी सप्ताह पर पक्षी निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस अवसर पर अधिकारी एआर नौकर करने मानवी जीवन की पक्षियों का महत्व इस बारे में मार्गदर्शन किया शुभम चाफेकर, प्रीतम घाटे, संदीप भलावी, कबीर बुद्ध, निलेश मेंढे, नए पक्षी वी जेवर विविधता के अन्य कीटक तितलियां के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम का नियोजन क्षेत्र सहायक कलमेश्वर एजी खडोतकर, वनरक्षक मंडे पीयू पाटिल एनपी चनकापुरे, पीएन वावधने, प्रीति मेंढे ने किया।