नागपुर :- अखिल दिगंबर जैन सैतवाल जैन संस्था (भारत) द्वारा रविवार को सैतवाल जैन समाज के संकल्प समाज उन्नति का 23 वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का समापन हुआ. सुमधुर गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समाज के कलाकारों ने गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रथम सत्र में धर्म, समाज उन्नति के लिए धर्म, एवं समाज कारण एवं युवा जागरण विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घेवारे ने की। कार्यक्रम का उदघाटन अभिनंदन पलसापुरे ने किया। स्वागताध्यक्ष राजेश नाकिल थे। मुख्य अतिथि गिरीश राखे, शिवकांत भागवतकर, डॉ. संजय वेखंडे, अधिवक्ता वैशाली वालचाले, अरुण श्रावणे, मंगेश बिबे, विवेक भागवतकर, डॉ. अंजली वेखंडे, उल्हास क्षीरसागर, कुणाल पिंजरकर, प्रमोद ढेरे मुख्य रूप से उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा आर्यनंदी जीवनगाथा किताब का विमोचन अतिथियों ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए गिरीश राखे ने कहा कि आध्यात्मिक और आत्म सम्मान पर ध्यान देना चाहिए। भगवान की श्रद्धा और भक्ति से जो सुख मिलता है वह पांच सितारे होटल में नहीं मिलता। आत्मोन्नति को आत्मा से जोड़ना चाहिए। संघर्ष से मत डरो, संघर्ष को आने दो, जीत अवश्य मिलेगी। हर दिन कुछ न कुछ सीखना जरूरी है। महत्वाकांक्षा होनी चाहिए। विवेक भागवतकर ने कहा कि सैतवाल संस्था नहीं, ब्रांड है। अधिवक्ता वैशाली वालचाले ने कहा कि यह व्यवसायिक कार्यों के लिए मदद और मार्गदर्शन मिलेगा और ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। समाज के कल्याण के लिए व्यवसायिक ग्रुप निर्माण होना जरूरी हैं । संचालन डॉ. रवींद्र भुसारी ने किया |
दूसरे सत्र समाज उन्नती के लिए लिए युवाओं की भूमिका इस विषय पर चर्चासत्र में डॉ.केतन वेखंडे ,डॉ. निकिता वेखंडे, डॉ. सीए रोहित सावलकर, डॉ. पल्लवी तुपकर, डॉ. संजय वेखंडे, शिवकांत भागवतकर, कुणाल पिंजरकर ने जीवन में सफल होने का मंत्र दिया। संचालन नितिन नखाते ने किया। अगले पांच साल के लिए दिलीप घेवारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का नितिन नखाते ने प्रस्ताव रखा और मुकुंद वालचाले, सुरेश कहाते ने मंजूरी अनुमोदन दिया. दिलीप घेवरे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। दिलीप घेवारे को समाजरत्न, चंद्रकांत वेखंडे को समाज भूषण से सम्मानित किया.