भाविप के समूहगान प्रतियोगिता में नारायणा प्रथम, ब्लाईंड बॉईज बना दुसरें नंबर के विजेता

नागपुर :- भारत विकास परिषद, दक्षिण पश्चिम नागपुर शाखा की ओर सें आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में नारायणा विद्यालय नें पहले नंबर का खिताब जिता, दक्षिण अंबाझरी मार्ग स्थित ब्लाईंड बॉईज इन्स्टिट्युट के छात्रों नें दुसरे नंबर पर बाजी मारी.

भाविप व्दारा 2014 से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं. इस वर्ष प्रतियोगिता में दक्षिण-पश्चिम नागपुर क्षेत्र के 28 विद्यालयों नें हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता में कुल 56 हिंदी-संस्कृत गीत प्रस्तुत किये गये. सभीं गीतों सें माँ भारती की अर्चना की गयी. हिंदी, संस्कृत एवं हिंदी-संस्कृत संयुक्त, ऐसे तीन गुटों में स्पर्धा हुयी. हिंदी-संस्कृत संयुक्त गुट से नारायणा विद्यालय नें पहले एवं ब्लाईंड बॉईज इन्स्टिट्युशननें दुसरे नंबर के विजेता बने.संस्कृत गीत प्रस्तुति में बी.आर.ए. मुंडले स्कुल नें पहले, सरस्वती विद्यालय नें दुसरे और सोमलवार खामला नें तिसरें नंबर का खिताब जिता.

हिंदी गीत प्रस्तुति में आर.एस. मुंडले स्कुल नें पहलें, वरुड के स्कुल ऑफ स्कॉलर्स नें दुसरें एवं सोमलवार निकालसनें तिसरें नंबर पर मुहर लगाई.

मकरंद पांढरीपांडे एवं रुपाली हिंगवे नें दीप प्रज्वलन कर समूहगान प्रतियोगिता का आरंभ किया. परिणिता फुके एवं ब्रिगेडिअर सुहास कुलकर्णी के हाथों विजेताओं को पुरस्कार से सन्मानित किया गया. अनुराधा सैनिस, मोहना नारकर एवं श्रीकांत पेंढरकर में प्रतियोगिता परीक्षक की भूमिका निभायी.

समारोह में संजय गुलकरी, निलिमा बावणे, पद्माकर धानोरकर प्रमुखता सें मौजुद थे. दिलीप गुलकरी नें प्रास्तविक, वसंत काकडे नें आभार प्रदर्शन, सीमा मुनशी एवं रवी संघवई नें कार्यक्रम का संचालन किया. वेदश्री मांडवगणे, स्नेहल रानडे आदी नें प्रतियोगिता यशस्विता के लियें प्रयास किये.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्यारा सजा माता वैष्णो देवी का दरबार, जय माता दी से गूँजा मंदिर

Mon Aug 21 , 2023
नागपूर :- श्री राधा कृष्ण मंदिर , वर्धमान नगर में सावन झूला उत्सव धूमधाम दे मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत यहां नित नई झांकियां भक्तों के दर्शनार्थ सजाई जा रही हैं। रविवार को माता वैष्णोदेवी गुफा की झांकी बनाई गई। माता के भक्तों ने गुफा के अंदर जाकर माता की पिण्डी के रूप में तीन विराजित मूर्तियों देवी काली, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com