शिव का नाम, विभूति, रुद्राक्ष त्रिवेणी समान – योगेश कृष्ण महाराज

नागपुर :- जिस मुख से ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ का उच्चारण होता है वह मुख समस्त पापों का विनाश करनेवाला पावन तीर्थ बन जाता है। शिव का नाम, विभूति तथा रुद्राक्ष तीनों ही त्रिवेणी के समान परम पुण्यवाले माने गए हैं। उक्त आशय के उद्गार संकटमोचन हनुमान मंदिर एवं समस्त शिवभक्त गण समूह की ओर से आयोजित सर्वजन कल्याणार्थ सामूहिक शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, लाडीकर लेआऊट, मानेवाडा रोड में कथाकार बालव्यास योगेश कृष्ण महाराज ने कहे।

कथाकार महाराज ने आज कहा कि भगवान शिव का नाम गंगा है। यमुना विभूति मानी गई हैं तथा रुद्राक्ष को सरस्वती कहा गया है। त्रिवेणी में स्नान करना और शिव की इन तीनों चीजों को अपने शरीर पर धारण करने का फल एक बराबर माना गया है।विद्वानों को सदैव अपने शरीर पर ये तीनों सदा धारण करना चाहिए। जो इस भूलोक में शिव के नाम का जाप करता है वह वेदों का ज्ञाता है, पुण्यआत्मा है। कथा का समय दोपहर 2.30 से 5.30 रखा गया है। सभी से उपस्थिति की अपील व्यवस्थापन समिति केदेवीदास शुक्ला, प्रशांत मुदनाइक,संजय सिंह,रतनाकर निम्बालकर, हेमराज वान्द्रे, शत्रु चंदेल, बाबू ठाकुर ने की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

'युथ पार्लमेंट' जीवनात दिशादर्शक ठरेल - डॉ. समय बनसोड

Mon Jan 20 , 2025
– जस्टा क्वाजा अंतर्गत राष्ट्रीय युथ पार्लमेंटचे उद्घाटन -विधान भवनात ऐतिहासिक ठरली युवा संसद नागपूर :- तरुणांमध्ये अफाट ऊर्जा असून ‘युथ पार्लमेंट’ जीवनात दिशादर्शक ठरेल, असे प्रतिपादन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठाचे राज्यपाल नामित व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. समय बनसोड यांनी केले. विद्यापीठाच्या डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विधी महाविद्यालयाच्या वतीने विधान भवन येथे राष्ट्रीय युवा संसदेचे आयोजन शनिवार, दिनांक १८ जानेवारी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!