नागपुर के युवा निर्देशक प्रतीक प्रदीप मैत्र की मेहनत रंग लाई, माइनस 31 दी नागपुर फाइल हिंदी फिल्म प्रदर्शित ।

नागपूर :- नागपुर ऑरेंजपिक्सल स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले और पूरी तरह नागपुर में शूट की गई और नागपुर के युवा फिल्म निर्देशक प्रतीक मैत्र के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म माइनस -31 दि नागपुर फाइल्स नागपुर सहीत पूरे देश में रिलीज हुई, ऐसी जानकारी फिल्म के निर्देशक प्रतीक मैत्रने शनिवार को एक पत्र परिषद में दी | इस दौरान फिल्म के कलाकार कुणाल पंडागले उर्फ कामभारी, रुचा इनामदार, ऋतुराज वानखेडे, आदि उपस्थित थे । प्रतीक मैत्र ने बताया कि कोव्हीड के समय जब सारी दुनिया अपने अपने घर पर बैठी थी और सारी दुनिया के दिमाग में अलग-अलग विचार आ रहे थे उसी दौरान उनके दिमाग में जो उथल-पुथल हुई उससे इस फिल्म का बीज बोया गया । फिल्म में जाने-माने अभिनेता रघुवीर यादव ने दमदार किरदार निभाया है जिसने इस फिल्म में जान डाल दी है । इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी अपने किरदार के साथ संजीदगी से अदाकारी कर इस फिल्म को और दिलचस्प बना दिया है ।

मैत्र ने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है और रिलीज के साथ ही इसने काफी वाहवाही बटोरी फिल्म का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया था दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री पर बनी इस हिंदी फिल्म की कहानी चारु लता मैत्र ने लिखी है । इस फिल्म में रुचा इनामदार, रघुवीर यादव, राजेश शर्मा, कामभारी, जया भट्टाचार्य, संतोष जुवेकर, निशाधार, शिवकांत परिहार, ऋतुराज वानखेड़े और देवाशीष नाह आदीने अहम भूमिका निभाई है । फिल्म की पूरी शूटिंग नागपुर और उसके आसपास कें रमणीय इलाको में की गई है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

साधू-संतांनी भारतीय समाज संस्कारित केला - केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी

Sun Jul 23 , 2023
– भगत कंवरराम सेवा मंडळ आणि सिंधू सभेतर्फे सत्कार सोहळा नागपूर :- भारतातील विविध भागांत वेगळी संस्कृती आहे. पण इथे विषमता नाही. कारण संपूर्ण देश नैतिक मूल्यांच्या धाग्याने जोडला गेला आहे. भारतातील साधू-संतांनी ही नैतिक मूल्ये प्रदान केली आणि समाज संस्कारित केला, असे प्रतिपादन केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांनी (शनिवार) केले. भगत कंवरराम सेवा मंडळ आणि […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com