नागपूर :- नागपुर ऑरेंजपिक्सल स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले और पूरी तरह नागपुर में शूट की गई और नागपुर के युवा फिल्म निर्देशक प्रतीक मैत्र के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म माइनस -31 दि नागपुर फाइल्स नागपुर सहीत पूरे देश में रिलीज हुई, ऐसी जानकारी फिल्म के निर्देशक प्रतीक मैत्रने शनिवार को एक पत्र परिषद में दी | इस दौरान फिल्म के कलाकार कुणाल पंडागले उर्फ कामभारी, रुचा इनामदार, ऋतुराज वानखेडे, आदि उपस्थित थे । प्रतीक मैत्र ने बताया कि कोव्हीड के समय जब सारी दुनिया अपने अपने घर पर बैठी थी और सारी दुनिया के दिमाग में अलग-अलग विचार आ रहे थे उसी दौरान उनके दिमाग में जो उथल-पुथल हुई उससे इस फिल्म का बीज बोया गया । फिल्म में जाने-माने अभिनेता रघुवीर यादव ने दमदार किरदार निभाया है जिसने इस फिल्म में जान डाल दी है । इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी अपने किरदार के साथ संजीदगी से अदाकारी कर इस फिल्म को और दिलचस्प बना दिया है ।
मैत्र ने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है और रिलीज के साथ ही इसने काफी वाहवाही बटोरी फिल्म का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया था दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री पर बनी इस हिंदी फिल्म की कहानी चारु लता मैत्र ने लिखी है । इस फिल्म में रुचा इनामदार, रघुवीर यादव, राजेश शर्मा, कामभारी, जया भट्टाचार्य, संतोष जुवेकर, निशाधार, शिवकांत परिहार, ऋतुराज वानखेड़े और देवाशीष नाह आदीने अहम भूमिका निभाई है । फिल्म की पूरी शूटिंग नागपुर और उसके आसपास कें रमणीय इलाको में की गई है ।